राजस्थान में आज बूंदाबांदी के आसार; 2-3 डिग्री गिर सकता पारा; जानिए फिर कब और कहां होगी बारिश?
- बीते 24 घंटों की बात करें तो राज्य के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई थी। बाकी हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने के आसार जताए गए थे। जानिए मौसम के ताजा अपडेट।

राजस्थान में हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलने का अनुमान लगाया गया है। इसके साथ ही आने वाले 48 घंटों के भीतर तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटों की बात करें तो राज्य के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई थी। आज भी बीकानेर संभाग में हल्की बारिश दर्ज की गई है। बाकी हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने के आसार जताए गए थे।
बीते 24 घंटे में बारिश और पारा का हाल
बीते 24 घंटों में रावला (गंगानगर) में 3 मिमी और लुंकारसर (बीकानेर) में भी 3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सबसे कम तापमान गंगानगर में 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
16 और 20 मार्च को कहां वर्षा के आसार
आज 16 और 20 मार्च को बारिश के आसार जताए गए हैं। राज्य के पूर्वी तथा पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। 16 मार्च को पूर्वी हिस्से के भरतपुर संभाग और पश्चिमी हिस्से के बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 20 मार्च को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग में जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मेघगर्जन के साथ तेज हवाओं की उम्मीद
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 16 मार्च को बीकानेर और भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ-साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। यहां अचानक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही बताया गया है कि आने वाले 48 घंटों में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। साथ ही आगामी 3-4 दिन पूरी तरह शुष्क रहने वाले हैं।