तेजी से हो रहा बुनियादी ढांचे का विकास
Agra News - आगरा रेल मंडल ने यात्री सुविधाओं और रेल बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण में महत्वपूर्ण प्रगति की है। 2024-25 में, मंडल ने मथुरा और धौलपुर जं. के यार्ड रिमॉडलिंग, ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और इलेक्ट्रॉनिक...

आगरा रेल मंडल ने यात्री सुविधाओं के साथ-साथ रेल बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। वर्ष 2024-25 में मंडल ने मथुरा जं. और धौलपुर जं.का यार्ड रिमॉडलिंग, ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और पैनल इंटरलॉकिंग से इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। इस वर्ष 33.35 किलोमीटर ट्रैक पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य पूर्ण किया है। आठ स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली भी सफलतापूर्वक स्थापित की गई है। जिसमें आगरा फोर्ट, जमुना ब्रिज, कुबेरपुर, धौलपुर, पथौली, किरावली, फतेहपुर सीकरी, मिढ़ाकुर स्टेशन शामिल हैं। छह स्टेशनों पर पैनल इंटरलॉकिंग से इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली का काम भी हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।