महिलाओं को समझाया बाल संरक्षण
Agra News - सहावर ब्लॉक में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक हुई, जिसमें बाल संरक्षण, बाल श्रम, बाल तस्करी, और बाल विवाह पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और...

सहावर ब्लॉक की बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में हुई। इस दौरान बाल संरक्षण एवं सशक्त संरक्षणात्मक परिवेश, पालन पोषण करने, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह, परिवार की देख-रेख, हिंसा व दुर्व्यवहार से बचने व संरक्षण पाने के उद्देश्य के तहत ब्लॉक स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का गठन करने की जानकारी दी गई। बैठक में एडीओ, बीएसए, सीडीपीओ, चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य सदस्यों ने बाल संरक्षण एवं बाल कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। संरक्षण अधिकारी ललितेश चौहान ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, हेल्पलाइन नंबर 112, 1076 आदि आदि के प्रयोग के बारे में बताया।
स्वास्थ्य विभाग से डा. पवन साहू, डा. शिशिर प्रताप सिंह ने टीकाकरण और 13 साल से 17 साल तक के किशोरों के लिए काउंसलिंग कराए जाने की कहा। नूरुल इस्लाम ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर की बैठक में सभी सदस्यों की सक्रिय सहभागिता होनी चाहिए। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रामरूप, बाल परियोजना अधिकारी मालती देवी, एसआई बलवीर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।