Residents Protest Against Garbage Transfer Station in Tajganj कचरा ट्रांसफर स्टेशन के विरोध में धरने पर बैठी महिलाएं, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsResidents Protest Against Garbage Transfer Station in Tajganj

कचरा ट्रांसफर स्टेशन के विरोध में धरने पर बैठी महिलाएं

Agra News - ताजगंज के रोशन नगर बाग महल में कचरा ट्रांसफर स्टेशन के खिलाफ क्षेत्रीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। महिलाओं ने टेंट लगाकर और फर्श बिछाकर धरना दिया। उनका कहना है कि कचरा स्टेशन के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 30 Aug 2024 08:19 PM
share Share
Follow Us on
कचरा ट्रांसफर स्टेशन के विरोध में धरने पर बैठी महिलाएं

ताजगंज के रोशन नगर बाग महल खिन्नी रोड टंकी वाले पार्क स्थित खाली जगह पर नगर निगम ने कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाया है। क्षेत्रीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। शुक्रवार को तो लोगों ने ट्रांसफर स्टेशन के सामने फर्श बिछाकर और टैंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय लोग पिछले कई दिन से ट्रांसफर स्टेशन का विरोध कर रहे हैं। सुनवाई न होने से आक्रोशित सैकड़ों महिलाओं ने कचरा स्टेशन के सामने टेंट लगाकर फर्श बिछाकर धरना शुरू कर दिया। महिलायों का कहना है कि तब तक धरना चलेगा जब तक कचरा स्टेशन नहीं हटेगा। उनका कहना था कि कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन बनने के बाद यहां दिन भर वाहनों का आवागमन होता है। कचरे की वजह से चारों ओर दुर्गंध फैल रही है।

बच्चे, बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं। पास ही शिव योगी गोरखनाथ मंदिर के महंत का कहना है कि आबादी के बीच कचरा स्टेशन बनाया गया है ये कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। महिलाओं ने कहा कि बारिश के दिनों में हालात और नारकीय हो जाते हैं। तेज हवा चलती है तो बदबू से सांस लेना भी दुश्वार होता है। उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया।

पार्षद भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव का कहना है कि बेवजह विरोध किया जा रहा है। ट्रांसफर स्टेशन की बाहरी दीवार बनाई जाएगी। पहले वहां डलाबघर बना हुआ था। गंदगी रहती थी, उस डलाबघर को समाप्त किया गया है। जिससे वहां सफाई रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।