Government Increases Budget for Employment and Self-Employment Schemes in Current Financial Year मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 3750 को मिलेगा स्वरोगजार, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsGovernment Increases Budget for Employment and Self-Employment Schemes in Current Financial Year

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 3750 को मिलेगा स्वरोगजार

Aligarh News - सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में रोजगार और स्वरोजगार योजनाओं का बजट बढ़ा दिया है। ओडीओपी में फंड 4.25 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ हुआ है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लक्ष्य 2500 से 3750 किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 8 April 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 3750 को मिलेगा स्वरोगजार

फोटो.. चालू वित्तीय वर्ष में शासन ने रोजगार व स्वरोजागर की योजना को बढ़ाया बजट

ओडीओपी में 4.25 के बजाय 5 करोड़ मिलेगा फंड

एमवाईएस में 3.18 के स्थान पर 4 करोड़ हुई मार्जिन मनी

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 2500 से 3750 हुआ लक्ष्य

स्वरोजगार योजनाओं का बजट बढ़ने से अधिक मिलेगा लाभ

चालू वित्तीय वर्ष का लक्ष्य बैंकों को भेजा गया, सभी योजनाओं में आवेदन भी मांगे गए

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

शासन ने चालू वित्तीय वर्ष में रोजगार व स्वरोजगार की योजनाओं का लक्ष्य आवंटित कर दिया है। ओडीओपी से लेकर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। जिला उद्योग केंद्र ने आवेदन मांगने को सूचना जारी कर दी है।

शासन का जोर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना व ओडीओपी पर है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में जिले का लक्ष्य 2500 से बढ़ाकर 3750 कर दिया गया है। ओडीओपी में मार्जिन बढ़ी 4.25 करोड़ से पांच करोड़ कर दी गई है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार में मार्जिन मनी 3.18 करोड़ के बजाय चार करोड़ कर दी गई है। रोजगार व स्वरोगार की सभी योजनाओं में आवेदन मांगे जा रहे हैं। सबसे अधिक जोर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को लेकर है, जिसमें पांच लाख तक का लोन सरकार बिना ब्याज के दे रही है। इसमें आवेदक को कुल प्रोजेक्ट का 80 से 88 फीसदी बजट बैंक आंवटित करता है। एक जिला एक उत्पाद में एक से दो करोड़ रुपये तक लोन दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी में बैंकों को लक्ष्य दिया गया

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना 2025-26 के लिए जिले को 3750 का लक्ष्य दिया गया है। जिला उद्योग केंद्र ने बैंकों को लक्ष्य जारी कर दिया है। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक को 860, केनरा बैंक को 501, पंजाब नेशनल बैंक को 491, भारतीय स्टेट बैंक को 471, एचडीएफसी को 164, बैंक ऑफ बड़ौदा को 163, एक्सिस बैंक को 115, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया एवं इण्डियन बैंक को 129-129, आईसीआईसीआई बैंक को 105 समेत अन्य बैंकों के लक्ष्य शामिल हैं।

बोले अधिकारी

चालू वित्तीय वर्ष के लिए रोजगार व स्वरोजगार की योजनाओं में मार्जिन मनी का लक्ष्य शासन से आ गया है। बैंकों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में लक्ष्य लोन का दे दिया गया है। लाभार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। बीरेंद्र कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।