Rudauli Bar Association Celebrates Holi with Joyful Melodies and Community Spirit होली मिलन में खूब बही फगुवा की बयार, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsRudauli Bar Association Celebrates Holi with Joyful Melodies and Community Spirit

होली मिलन में खूब बही फगुवा की बयार

Ayodhya News - रुदौली में बार एसोसिएशन ने होली मिलन का आयोजन किया, जिसमें अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिले। तहसीलदार दीपांकर ने अपनी पहली नियुक्ति के अनुभव साझा किए और अधिवक्ताओं की समस्याओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 21 March 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
होली मिलन में खूब बही फगुवा की बयार

रुदौली। बार एसोसिएशन रुदौली ने सभागार में होली मिलन का आयोजन किया गया।हास्य, व्यंग और प्रेम के गीतों से सरोबार होली मिलन में अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर गले मिले। मुख्य अतिथि तहसीलदार रुदौली दीपांकर ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि रुदौली तहसील में इस पद पर मेरी पहली नियुक्ति है। अधिवक्ता जो भी समस्या मेरे सामने लेकर आते है उसे मैं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का प्रयास करता हूं। कार्यक्रम को उपनिबंधक विनोद कुमार वर्मा,राम भोला तिवारी ,धनी राम यादव, रमेश शुक्ला,राजेश कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश तिवारी,दाता राम , प्रमोद द्विवेदी,कुलभूषण यादव,गया शंकर कश्यप ,कमरुद्दीन अहमद सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर महामंत्री रवींद्र तिवारी, नन्द किशोर यादव, वीरेन्द्र यादव, राजेश पाण्डेय,ओम प्रकाश मिश्रा, दाता राम,अजय यादव, संतोष कुमार पांडे मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।