Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDevotees Depart for Khatu Shyam Darshan from Khairi Bus Stand
खाटू श्याम के दर्शन को रवाना हुआ भक्तों का जत्था
Badaun News - नगर की श्री लखदातार सेवा समिति द्वारा मंगलवार रात 55 भक्तों का जत्था खैरी बस स्टैंड से खाटू श्याम के दर्शन के लिए रवाना हुआ। जत्था मेंहदीपुर बालाजी, सालासर, बांके बिहारी होते हुए 26 अप्रैल को लौटेगा।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 24 April 2025 04:00 AM

नगर की श्री लखदातार सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार की रात नगर के खैरी बस स्टैंड से एक बस द्वारा करीब 55 भक्तों का जत्था खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए रवाना हुआ। बताते है कि जत्था मेंहदीपुर बालाजी, सालासर, बांके बिहारी होते हुए 26 अप्रैल की शाम को वापस लौंटेगा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समिति पिछले पांच वर्षो से लगातार बस द्वारा बाबा के भक्तों को दर्शन कराने के लिए ले जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।