पुराने विवाद को लेकर फायरिंग, 12 लोगों पर मुकदमा
Badaun News - बदायूं के सहसवान में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 26 मार्च के झगड़े से जुड़ी है। हमलावरों ने पीड़ितों पर हथियारों से हमला...

बदायूं। सहसवान कोतवाली के कस्बा सहसवान के मोहल्ला हरनातकिया में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग हो गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला 26 मार्च को हुए झगड़े से जुड़ा बताया जा रहा है। पीड़िता भूरी पत्नी राशिद ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 29 मार्च की शाम नाजिम, काजिम उर्फ कल्लू, यासिर उर्फ सर्रा, हाफिजु रहमान उर्फ ठग्गू,कैफ़,कामिल, फाजिल,रहवर,जाहिद उर्फ बिल्ला, काला, फूला, सोहिल ने एक राय होकर हथियारों से लैस होकर घर में घुसकर हमला कर दिया। सभी ने फायरिंग करते हुए वासिद और जाविद को दौड़ा लिया और ढंढ झील के पास जाकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। जिसमें जाविद के सिर में गोली लग गई। हमलावरों ने दोनों को तमंचों की बट और छुरी से बुरी तरह पीटा। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।