Bridegroom s Family Cancels Wedding Police Investigates गोद भराई की रस्म के बाद शादी से इनकार, मुकदमा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBridegroom s Family Cancels Wedding Police Investigates

गोद भराई की रस्म के बाद शादी से इनकार, मुकदमा

Pilibhit News - कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलड़िया में एक ग्रामीण ने एसपी को शिकायत दी कि उसकी बेटी की शादी राहुल से तय थी। शादी की तैयारी के दौरान, लड़के के परिवार ने अचानक शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 12 April 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
गोद भराई की रस्म के बाद शादी से इनकार, मुकदमा

कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलड़िया ता सुजनी निवासी ग्रामीण ने एसपी को दी शिकायत में कहा कि बेटी की शादी राहुल पुत्र शिशु पाल निवासी बिलसंडा संग तय की थी। तीन मार्च को खदनियां बाबा मंदिर पर राहुल संजीव, राजीव, विवेक पुत्र गण शिशु पाल समेत अन्य परिजन आए और लड़की देखकर शादी के लिए तैयार हो गए। गोद भराई की रस्म के बाद खदनियां बाबा मंदिर पर प्रसाद चढ़वाया तथा शादी के लिए चार लाख की रकम तय हुई। इसमें दो लाख रुपए नकद और दो लाख रुपए का सामान तय हुआ। पांच मार्च को लड़के के पिता ने शादी से इकार कर दिया। पर समझाया गया तो सब राजी हो गए। तीस अप्रैल की तारीख तय की गई जिसे लेकर पीड़ित पक्ष तैयारी में जुट गया और फर्नीचर आदि तय कर वयाना दिया। 12 मार्च को वर पक्ष ने दो लाख रुपए की मांग को लेकर फोन कर शादी से इंकार कर दिया। मामला निपटाने का प्रयास किय गया पर बात नहीं बनी। एसपी के निर्देश पर दियोरिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।