विवाहिता पर बोला जानलेवा हमला, हालत गंभीर
Bagpat News - - बागपत कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर गांव की घटनाविवाहिता पर बोला जानलेवा हमला, हालत गंभीरविवाहिता पर बोला जानलेवा हमला, हालत गंभीरविवाहिता पर बोला

ससुराल जाने से मना करने पर ससुरालियों ने मायके में ही विवाहिता पर जानलेवा हमला किया। जिसमें विवाहिता गंभीर रूप में घायल हो गई। उसे उपचार के लिए मेरठ ले जाया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। हरचंदपुर गांव की रहने वाली रुकसार की शादी बिनौली थाना क्षेत्र के दौझा गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। बताया जाता है कि रुकसार और उसके ससुरालियों के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। जिसके बाद वह अपने मायके हरचंदपुर आ गई। बताया कि ससुरालिए रुकसार को दौझा ले जाने के लिए हरचंदपुर आए। लेकिन रुकसार ने उनके साथ जाने से इंकार कर दिया। जिस पर ससुरालियों ने रुकसार के गले में चुन्नी का फंदा डालकर उसकी हत्या करने का भी प्रयास किया। इसी बीच रुकसार लहु-लुहान होकर बेहोश हो गई। आरोपियों के फरार होने के बाद परिजन रुकसार को लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने पीड़िता को डाक्टरी के लिए भेज दिया। जिसके बाद पुलिस और परिजन घायल रुकसार को जिला अस्पताल ले गए। वहां से चिकित्सकों ने गंभीरावस्था के चलते उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए मेरठ ले गए। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।