आशा को प्राइवेट क्लीनिक पर महिला का प्रसव कराते पकड़ा
Bagpat News - बिनौली, संवाददाता।आशा को प्राइवेट क्लीनिक पर महिला का प्रसव कराते पकड़ाआशा को प्राइवेट क्लीनिक पर महिला का प्रसव कराते पकड़ाआशा को प्राइवेट क्लीनिक

सीएचसी बिनौली के स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने गुरुवार को बरनावा गांव में छापा मारकर एक आशा को प्राइवेट क्लीनिक पर एक महिला की डिलीवरी कराते रंगे हाथों पकड़ा हैं। सीएचसी बिनौली के अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि शाहजहापुर की आशा परवीन की काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि वह महिलाओं की डिलीवरी सीएचसी पर नही कराकर प्राईवेट क्लीनिकों पर करा रही हैं। इस सूचना पर गुरुवार को उन्होंने ब्लॉक प्रबंधक प्रवीण कुमार, एसटीएस आशीष मलिक के साथ बरनावा में एक प्राईवेट क्लीनिक पर छापा मारा तो वहॉ उन्हें आशा गांव की महिला की डिलीवरी कराती मिली। उन्होंने आशा की लिखित शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजी हैं।
सीएचसी प्रभारी ने इसके लिए संगनी राजबाला से भी स्पष्टीकरण मांगा हैं। उन्होंने ब्लॉक की सभी संगनियो से डिलीवरी डायरी अपडेट रखने और आशाओं की लापरवाही छुपाने पर कड़ी कारवाई किये जाने की चेतावनी दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।