Operation Sindoor Indian Army s Valor Praised by Former Minister Dr Satypal Singh सेना ने बहनों के सिन्दूर का बदला लिया: डॉ. सत्यपाल सिंह, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsOperation Sindoor Indian Army s Valor Praised by Former Minister Dr Satypal Singh

सेना ने बहनों के सिन्दूर का बदला लिया: डॉ. सत्यपाल सिंह

Bagpat News - , संवाददाता।जरुरी: सेना ने बहनों के सिन्दूर का बदला लिया: डॉ. सत्यपाल सिंहजरुरी: सेना ने बहनों के सिन्दूर का बदला लिया: डॉ. सत्यपाल सिंहजरुरी: से

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 22 May 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
  सेना ने बहनों के सिन्दूर का बदला लिया: डॉ. सत्यपाल सिंह

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के पराक्रम की प्रशंसा करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि हमारी सेना ने बहनों के सिन्दूर का बदला लिया है। गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा नीति में ऐतिहासिक परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना अत्यंत पीड़ादायक थी, जिसमें लोगों से नाम और धर्म पूछकर हत्या की गई। इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय मुस्लिमों ने भी इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए पीड़ितों की मदद की और पूरे कश्मीर में घटना की निंदा करते हुए आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद की गई।

इसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान की सेना ने भी माना कि उनके सैनिक मारे गए। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत को दुनिया एक नरम देश मानती थी, लेकिन अब देश आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, भारतीय सशस्त्र बलों और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, जिला महामंत्री बिजेंद्र शर्मा, गन्ना समिति चेयरमैन प्रदीप ठाकुर और पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, डॉ शराफत अली, कुलदीप भारद्वाज, पवन शर्मा आदि मौजूद रहे। ----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।