अटेवा के मांग पत्र पर सांसद ने पीएम को लिखा पत्र
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ऑल इंडिया टीचर एम्पलाइज

बलरामपुर, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ऑल इंडिया टीचर एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने श्रावस्ती लोकसभा सांसद राम शिरोमणि वर्मा को मांग पत्र सौंपा है। जिसमें अटेवा मंच के जिलाध्यक्ष अनुराग रस्तोगी, महामंत्री मोहम्मद इकबाल खान, रजनीश वर्मा, मलिक मुनव्वर व अजय कुमार ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सांसद को पत्र दिया है।
श्रावस्ती लोकसभा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र देकर हवाला दिया है कि एक अप्रैल 2005 से भारत सरकार के लगभग 80 लाख शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर दी गई थी। शिक्षक कर्मचारियों के भविष्य एवं बुढ़ापे को देखते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किया जाना न्याय हित में होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील किया है कि शिक्षक कर्मचारियों के हितों को देखते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जानी चाहिए। सांसद प्रतिनिधि डॉ सुनील सिंह चौधरी ने सांसद के पहल की सराहना करते हुए पुरानी पेंशन बहाली को न्याय हित में बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।