Fraud Case Filed Against Couple for Land Deal Scam in Parsarampur जमीन का बैनामा करने के नाम पर हड़पे 4.60 लाख, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFraud Case Filed Against Couple for Land Deal Scam in Parsarampur

जमीन का बैनामा करने के नाम पर हड़पे 4.60 लाख

Basti News - बस्ती में परसरामपुर पुलिस ने बैनामा धोखाधड़ी के आरोप में पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मंगरु मौर्या ने 4.60 लाख रुपये देकर जमीन का बैनामा कराने की बात की थी, लेकिन धोखे से पैसे वसूल लिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 15 April 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
जमीन का बैनामा करने के नाम पर हड़पे 4.60 लाख

बस्ती। परसरामपुर पुलिस ने बैनामा करने के नाम पर धोखाधड़ी व पैसा हड़पने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि 4.60 लाख रुपये देने के बाद गोलमाल सामने आया है। जब पैसा वापस मांगा तो देने से इंकार कर दिया गया। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। इसी थानाक्षेत्र के चिरई खंडवा निवासी मंगरु मौर्या ने तहरीर देकर बताया है कि उनके गांव के मुन्नाराम पुत्र बुद्धिराम जो गाटा संख्या 41 में एक तिहाई के मालिक थे। मुन्नाराम ने इस जमीन का बैनामा करने की बात उनसे की। मुन्नाराम से 4.60 लाख रुपये में जमीन का बैनामा करने की बात तय हुई थी। आरोप है कि इसके बाद 3.60 लाख रुपया एसबीआई परसरामपुर से मुन्नाराम को चेक के माध्यम से दिया गया था। एक लाख रुपये नकद दिया गया। इस गाटे संख्या की खतौनी में भी मुन्नाराम बतौर भूमिधर दर्ज था। बातचीत पक्की होने के बाद मुन्नाराम ने इस जमीन का हिब्बानामा चोरी से अपनी पत्नी के हक में कर दिया गया। साथ ही धोखा देकर पैसा वसूलने की नीयत से उसी जमीन का बैनामा भी कर दिया गया। इस बात की जानकारी होने पर मुन्नाराम व उसकी पत्नी से पूछा तो अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। एसएचओ दिनेश चौधरी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी मुन्नाराम व उसकी पत्नी किस्मता के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।