अभ्युदय कोचिंग के लिए अंतिम तिथि पांच मई
Bulandsehar News - -समाज कल्याण विभाग ने छात्र-छात्राओं से जल्द से जल्द आवदेन करने को कहाछात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा के आधार पर काउंसलिंग द्वारा किया जाएगा चयनित बु

शासनस्तर से अभ्युदय कोचिंग के लिए पांच मई अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई है। छात्र-छात्राएं जल्द जल्द से आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निश्शुल्क जिले में संचालित है। जिसमें शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नया बैच प्रारंभ होने वाला है। कोचिंग द्वारा जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, यूपीपीएससी, एनडीए, सीडीएस, नीट, जेईई की प्रवेश परीक्षाओं की गुणवत्ता पूर्ण कोचिंग संचालित हो रही है। जिसमें छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा के आधार पर काउंसलिंग द्वारा चयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निश्शुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं आवेदन पत्र आनलाइन Abhyuday.one पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन के बाद आवेदन की छायाप्रति सहित सभी आवश्यक संलग्नकों कोचिंग केंद्र में जमा करना अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।