Suspicious Death of 19-Year-Old in Nawabganj Abhishek Found Hanging संदिग्ध हालात में युवक का फंदे से लटका मिला शव, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsSuspicious Death of 19-Year-Old in Nawabganj Abhishek Found Hanging

संदिग्ध हालात में युवक का फंदे से लटका मिला शव

Unnao News - नवाबगंज के सधऊखेड़ा गांव में 19 वर्षीय अभिषेक का शव संदिग्ध हालत में कमरे में फंदे पर लटका मिला। वह बकरी चराने गया था और शाम को घर लौटकर कमरे में चला गया। मां द्वारा दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई जवाब...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 22 April 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालात में युवक का फंदे से लटका मिला शव

नवाबगंज। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के सधऊखेड़ा गांव के रहने वाले युवक का रविवार देर शाम संदिग्ध हालत में घर के कमरे में फंदे पर शव लटका मिला। अजगैन कोतवाली के सधऊखेड़ा गांव के रहने वाले उन्नीस वर्षीय अभिषेक रविवार को बकरी चराने गया था। शाम को वापस लौटने पर घर के अंदर चला गया और कमरे में दरवाजा बंद कर लिया। देर शाम तक उसके बाहर न आने पर मां सुशीला ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से बंद था। छत के रास्ते से अंदर गई तो अभिषेक का पंखे पर दुपट्टे के फंदे से शव लटका देख होश उड़ गए। रोते बिखलते बाहर आने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई। तब लोगों ने फंदे से उतर उसे सीएचसी नवाबगंज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच बाद आवश्यक कार्रवाई की है। मृतक अभिषेक पांच भाई बहनों अनीस, मनीष व महक तथा वंदना में सबसे छोटा था। थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।