Online Electricity Bill Payment Now Available in 14 Districts of Western UP अब राशन की दुकानों पर ई-पॉश से जमा करें बिजली बिल, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsOnline Electricity Bill Payment Now Available in 14 Districts of Western UP

अब राशन की दुकानों पर ई-पॉश से जमा करें बिजली बिल

Bulandsehar News - बुलंदशहर समेत पश्चिमांचल के 14 जनपदों में अब बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करने की सुविधा मिलेगी। उपभोक्ता घर बैठे या राशन की दुकानों पर ई-पॉश मशीन से भी बिल जमा कर सकते हैं। इसके लिए यूपीपीसीएल की वेबसाइट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 19 April 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
अब राशन की दुकानों पर ई-पॉश से जमा करें बिजली बिल

अब बिजली का बिल जमा करने के लिए दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बुलंदशहर समेत पश्चिमांचल के 14 जनपदों में ऑनलाइन बिल जमा करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही राशन की दुकानों पर ई-पॉश मशीन से बिजली का बिल जमा कर सकेंगे। चीफ इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि अब ऑनलाइन घर बैठे या अपने घर के निकट बिजली का बिल जमा कराने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। पहले उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा कराने के लिए न केवल बिजलीघर पर जाकर अपना बिजली बिल जमा कराना पडता था, लेकिन अब विभाग द्वारा बिजली घर जाकर, बिल जमा कराने की जरूरत को समाप्त कर दिया है। उपभोक्ता आसानी से अपने घर द्वार के निकट बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल जमा कराने के लिए यूपीपीसीएल की वेबसाईट upenergy.in/pvvnl.org के तहत Consumer corner पर क्लिक करना होगा। विकल्प आने पर ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह, जनसुविधा केन्द्र, फिनटेंक एजेन्सियों के माध्यम से घर बैठे बिजली के बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ ही राशन विक्रेता के माध्यम से बिजली का बिल जमा करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।