गाय के गोबर और गोमूत्र से बदल सकती है किसानों की किस्मत
Farrukhabad-kannauj News - गाय के गोबर और गोमूत्र से बदल सकती है किसानों की किस्मत देशी गाय के गोबर और गोमूत्र से हर दिन कमा सकते हैं एक हजार रुपये फर्रुखाबाद, संवाददाता।

फर्रुखाबाद, संवाददाता। गाय का गोबर और गोमूत्र स्वावलंबन की दिशा में कारगर साबित हो सकता है। इससे रोजाना एक हजार की आय अर्जित की जा सकती है। गाय के गोबर और गोमूत्र से बिना दंत मंजन, जैविक खाद, दीपक और पूजा की सामग्री भी बनाई जा सकती है। यही नहीं धूप, हवन सामग्री, मंजन और फिनायल भी बनाया जा सकता है। माधौपुर गोशाला में प्रशिक्षक राधेश्याम सैनी ने गाय के गोबर और गोमूत्र से बनाये जाने वाले उत्पाद की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर से भारतीय संस्कृत के आध्यात्मक चिह्न ओम, स्वास्तिक, चक्र, दीप भी बनाये जा सकते हैं जो घर, दुकान और कार्यालय पर लगाने में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। देशी गाय के गोबर और गोमूत्र से औषधियों के फायदे गिनाए। उन्होंने कहा कि गोमूत्र चिकित्सा से कैंसर से असाध्य रोगों में भी लाभकारी है। गुर्दा और लीवर के रोग में भी यह लाभकारी है। प्रशिक्षण के दौरान कन्हैयालाल अग्रवाल, तुसार अग्रवाल, बृजेंद्र श्रीमाली, संदीप तिवारी, हर्षवर्धन अवस्थी आदि की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।