Grand Ram Navami Procession in Khaga Celebrates Culture and Faith हाथों में भगवा झंडा, जुबां में जय श्रीराम के लगे जयकारे, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsGrand Ram Navami Procession in Khaga Celebrates Culture and Faith

हाथों में भगवा झंडा, जुबां में जय श्रीराम के लगे जयकारे

Fatehpur News - खागा, संवाददाता हाथों में भगवा झंडा, जुबां में जय श्री राम के नारे के साथ निकाली शोभा यात्रा हाथों में भगवा झंडा, जुबां में जय श्री राम के नारे के साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 7 April 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
हाथों में भगवा झंडा, जुबां में जय श्रीराम के लगे जयकारे

खागा। रविवार को रामनवमी को लेकर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान संस्कृति और आस्था का अदभुद संगम देखने को मिला। राम दरबार की झांकी के साथ युवा हाथ में भगवा झंडे लेकर पूरे जोश और उत्साह के साथ नजर आए। शोभायात्रा नगर के नौबस्ता रोड बड़े हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर जीटी रोड, चौक बाजार, किशनपुर रोड, केनाल रोड होकर वापस हनुमान मंदिर पहुंची। जिसका नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान ढोल-नंगाड़ों की धुन में थिरकते हुए युवाओं के जय श्री राम के उदघोष से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह शरबत और मिष्ठान वितरण राहगीरों में किया।

सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस शोभायात्रा के साथ-साथ मौजूद रहा। इस अवसर पर विभिन्न हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान, चेयरपर्सन गीता सिंह, सुरेन्द्र सोनकर, कृष्णस्वरूप सिंह, ज्ञानेन्द्र गुप्ता, अमिताभ शुक्ला, रितेश पांडेय, इंदल सिंह, अजय त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।