सड़क निर्माण में जुटी कार्यदायी संस्था पर केस दर्ज
Fatehpur News - -प्रतिबंधित दर्जनों हरे पेड़ कटवाए जाने पर हुई कार्रवाई -प्रतिबंधित दर्जनों हरे पेड़ कटवाए जाने पर हुई कार्रवाई -प्रतिबंधित दर्जनों हरे पेड़ कटवाए जान

विजयीपुर। सड़क के निर्माण में जुटी कार्यदायी संस्था के ठेकेदार ने स्थानीय ठेकेदार की मदद से दर्जनों प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा चलाया था। वन विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भसरौल मोड़ से गुरुवल तक सड़क का नव निर्माण कार्य शुरू है। जहां सड़क में पडने वाले पेड़ों को कार्यदाई संस्था सूरज बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लखनऊ द्वारा जलंधरपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़े लगभग एक दर्जन आम, नीम, महुआ के प्रतिबंधित हरे पेड़ों को कटवा दिया गया था।
सूचना पर वन दरोगा अनूप शुक्ला वनरक्षक अनिरुद्ध सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर जांच किया। जहां महुआ के चार, नीम के तीन पेड़ कटे मिले। जिसकी लकड़ी को स्थानीय ठेकेदार के संरक्षण में रखा गया है। शुक्रवार को वन दरोगा अनूप शुक्ला ने कार्यदायी संस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया वन विभाग की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।