Farmers and Traders Protest in Tundla Against Bribery Demands by Market Committee Employees कम्प्यूटर ऑपरेटर के शोषण को लेकर लगाया जाम, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFarmers and Traders Protest in Tundla Against Bribery Demands by Market Committee Employees

कम्प्यूटर ऑपरेटर के शोषण को लेकर लगाया जाम

Firozabad News - टूंडला में व्यापारियों और किसानों ने मंडी समिति के कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगने के खिलाफ एटा रोड पर प्रदर्शन किया। उन्होंने एक कर्मचारी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोप लगाया गया कि नितिन कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 18 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
कम्प्यूटर ऑपरेटर के शोषण को लेकर लगाया जाम

टूंडला में मंडी समिति के कर्मचारियों ने व्यापारियों से रिश्वत मांगने को लेकर व्यापारियों और किसानों ने गुरुवार को एटा रोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करिया। किसानों और व्यापारियों ने एक कर्मचारी के खिलाफ तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर नितिन कुमार पिछले 10 सालों से इस पद पर कार्यरत हैं। व्यापारियों का आरोप है कि वह किसानों और व्यापारियों को परेशान करता हैं। प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार राखी शर्मा और मंडी सचिव पुष्पेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। एटा रोड पर करीब 20 मिनट तक जाम लगा रहा। आढ़तियों ने चेतावनी दी है कि जब तक ऑपरेटर का तबादला नहीं होगा, वे मंडी में बोली नहीं लगाएंगे और हड़ताल जारी रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।