कम्प्यूटर ऑपरेटर के शोषण को लेकर लगाया जाम
Firozabad News - टूंडला में व्यापारियों और किसानों ने मंडी समिति के कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगने के खिलाफ एटा रोड पर प्रदर्शन किया। उन्होंने एक कर्मचारी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोप लगाया गया कि नितिन कुमार...

टूंडला में मंडी समिति के कर्मचारियों ने व्यापारियों से रिश्वत मांगने को लेकर व्यापारियों और किसानों ने गुरुवार को एटा रोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करिया। किसानों और व्यापारियों ने एक कर्मचारी के खिलाफ तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर नितिन कुमार पिछले 10 सालों से इस पद पर कार्यरत हैं। व्यापारियों का आरोप है कि वह किसानों और व्यापारियों को परेशान करता हैं। प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार राखी शर्मा और मंडी सचिव पुष्पेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। एटा रोड पर करीब 20 मिनट तक जाम लगा रहा। आढ़तियों ने चेतावनी दी है कि जब तक ऑपरेटर का तबादला नहीं होगा, वे मंडी में बोली नहीं लगाएंगे और हड़ताल जारी रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।