Woman Abused and Thrown Out by In-laws Over Dowry Demand in Amethi दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsWoman Abused and Thrown Out by In-laws Over Dowry Demand in Amethi

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला

Gauriganj News - अमेठी में शादी के तीन महीने बाद पति और ससुरालीजनों ने दहेज के रूप में पांच लाख रुपए और बुलेट की मांग की। जब पत्नी ने असमर्थता जताई, तो उसे प्रताड़ित किया गया और घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 8 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला

अमेठी। संवाददाता शादी के तीन माह के अंदर ही पति सहित ससुरालीजनों ने दहेज के रूप में पांच लाख रुपए और बुलेट की मांग को लेकर विवाहिता की पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। मायके वालों के समझाने बुझाने के बाद भी जब ससुरालीजन अपनी मांग पर अडिग रहे तो पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पति सहित पांच के विरुद्ध मारपीट व दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है।

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पतापुर मजरे कसारा निवासी नरेन्द्र बहादुर सिंह की पुत्री विनीता सिंह ने अमेठी कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 24 नवम्बर 2024 को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के वैशन का पुरवा मजरे नरैनी निवासी संतोष सिंह पुत्र शारदा बक्श सिंह के साथ हुई थी। शादी में पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया। 50 हजार रुपए नकद के साथ ही विनीता की सास के खाते में ढाई लाख रुपए ट्रांसफर किया था। गहने व अन्य घरेलू सामान भी दिए थे। आरोप है कि पिता द्वारा दिए गए दहेज से असंतुष्ट ससुरालीजन पांच लाख रुपए और बुलेट की मांग करने लगे। जब उसने पिता की हालत को देखते हुए और दहेज से असमर्थता जताई तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि चार फरवरी को पांच लाख रुपए और बुलेट की मांग को लेकर पति संतोष सिंह, ससुर शारदा बक्श सिंह, सास शेषा सिंह, देवर सत्यम सिंह व ननद राधा उर्फ ज्योति सिंह द्वारा उसे बाथरूम में बंदकर पिटाई की गई। किसी तरह उसने पिता को फोन कर जानकारी दिया तो पिता ने डायल 112 काल कर पुलिस बुलाया। पुलिस के आने पर उसकी जान बची। लेकिन पुलिस के जाने के बाद ससुरालीजनों ने उसके सारे गहने छीनकर घर से भगा दिया। इस संबंध में एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि मामले में पति सहित पांच आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।