Workshop on Doppler Ultrasound Technique Held at BRD Medical College स्त्रीरोग विशेषज्ञों को दी गई डॉप्लर तकनीक की जानकारी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsWorkshop on Doppler Ultrasound Technique Held at BRD Medical College

स्त्रीरोग विशेषज्ञों को दी गई डॉप्लर तकनीक की जानकारी

Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता याय साय सा यसा यसा यस ायस ाय सा यसा यस ाय साय सा यसा यसा य साय साय ास यास यस ाय साय साय सा यसा य

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 19 April 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
स्त्रीरोग विशेषज्ञों को दी गई डॉप्लर तकनीक की जानकारी

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शनिवार को अल्ट्रासाउंड के डॉप्लर तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन मेडिकल कालेज के 500 बेड बालरोग विभाग में हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. रूमा सरकार ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान डॉप्लर तकनीक से भ्रूण की स्थिति, रक्त प्रवाह और संभावित जटिलताओं के पूर्वानुमान और प्रबंधन के लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षित करना है।

कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने किया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता मुम्बई स्थित चिकित्सा डायग्नोस्टिक एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर में वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अनिरुद्ध रहे। उन्होंने डॉप्लर अल्ट्रासाउंड की बारीकियों, तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति की डॉ. वाणी आदित्य, डॉ. रीता सिंह, डॉ. अंकिता, डॉ. नजमा मलिक और डॉ. अमृता सक्सेना ने किया। कार्यशाला में आयोजित शैक्षणिक क्विज प्रतियोगिता में जेआर डॉ. नीलम और डॉ. प्रतिभा विजयी रहीं। इस अवसर पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नीला राय शर्मा, डॉ. राधा जीना, डॉ. शीना श्रीवास्तव, डॉ. सुरहिता करीम, डॉ. मधु गुलाटी उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।