Fire Breaks Out in Plot at Meerapur Village Fire Brigade Responds प्लॉट में रखे बिटोरो में लगी आग पाया काबू, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFire Breaks Out in Plot at Meerapur Village Fire Brigade Responds

प्लॉट में रखे बिटोरो में लगी आग पाया काबू

Hapur News - मीरापुर गांव में मंगलवार को एक प्लॉट में रखे बिटोरो में आग लग गई। ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। स्थानीय निवासी अजय के अनुसार, आग से करीब दस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 1 April 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
प्लॉट में रखे बिटोरो में लगी आग पाया काबू

कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरापुर में मंगलवार की दोपहर को प्लॉट में रखे बिटोरो में आग लग गई। आग लगने के दौरान आस पास में मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गांव मीरापुर निवासी अजय ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को घर पर मौजूद था। पड़ोस के लोगों ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि प्लॉट में रखे बिटोरो में आग लग गई है। मौके पर जाकर देखा तो दोनों बिटोरो में आग की लपटें उठ रही थी। वहीं मौके पर ग्रामीणों में भी हड़कंप मच गया था। आनन फानन में दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। उसने बताया कि करीब दस हजार रुपये का नुकसान हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।