If this condition after my arrival then what will be for rest of the day Minister Suresh Khan angry मेरे आने पर यह हाल? बाकी दिन क्या स्थिति होगी, बनारस में गंदगी देख बिफरे मंत्री सुरेश खन्ना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If this condition after my arrival then what will be for rest of the day Minister Suresh Khan angry

मेरे आने पर यह हाल? बाकी दिन क्या स्थिति होगी, बनारस में गंदगी देख बिफरे मंत्री सुरेश खन्ना

‘मेरे आने की जानकारी पर यह हाल है तो बाकी दिनों क्या स्थिति होगी!’ यह तल्ख टिप्पणी वित्त, संसदीय कार्य एवं प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को वाराणसी में कलक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान वहां पसरी गंदगी देखकर की।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, वाराणसी, हिटीFri, 3 Jan 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
मेरे आने पर यह हाल? बाकी दिन क्या स्थिति होगी, बनारस में गंदगी देख बिफरे मंत्री सुरेश खन्ना

‘मेरे आने की जानकारी पर यह हाल है तो बाकी दिनों क्या स्थिति होगी!’ यह तल्ख टिप्पणी वित्त, संसदीय कार्य एवं प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को वाराणसी में कलक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान वहां पसरी गंदगी देखकर की। सीटीओ पर खफा मंत्री ने कोषागार की व्यवस्था पर नाराजगी जताई।

इससे पूर्व सर्किट हाउस सभागार में उन्होंने विकास कार्यों और प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में जिले के योगदान की समीक्षा की। कृषि, कुटीर उद्योग के साथ मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। दो घंटे चली बैठक में प्रभारी मंत्री ने लाभार्थियों के लोन संबंधी खारिज आवेदनों की अधिक संख्या की जानकारी पर अग्रणी जिला प्रबंधक पर नाराजगी जताई। उन्होंने डीएम को स्वतः निगरानी का निर्देश दिया। कहा कि उद्योग या स्वरोजगार के लोन से संबंधित कोई भी आवेदन खारिज न किया जाए। बैकों से बातचीत कर लोन दिलाने के लिए प्रयास होने चाहिए।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी का हजारों शिक्षामित्रों को नए साल का तोहफा, तबादले पर पुरानी मांग पूरी
ये भी पढ़ें:यूपी में एक और इंटरनेशनल स्टेडियम और स्पोर्ट्स सेंटर, योगी का इस जिले को सौगात

लाभार्थियों को दौड़ाने पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जरूरतमंद को लोन जरूर मिले, यह सम्बंधित विभागों को सुनिश्चित करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता रोजगार देने की है। योजनाओं पर मिलने वाली सब्सिडी पर चर्चा की जाए। एक्सपोर्ट को बढ़ाने और यहां विकास की संभावनाएं तलाशें।

वहीं उगाएं जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत हो

प्रभारी मंत्री ने बताया कि पिछले सात वर्षों से प्रदेश की विकास दर 12 औऱ औद्योगिक विकास दर 22.1 फीसदी से अधिक है, जो देश के कई विकसित राज्यों से ज्यादा है। उन्होंने एफपीओ को लगातार निर्यात प्रोत्साहन औऱ चंदन के पौधे लगवाने पर जोर दिया। कहा कि हम वह उगाएं और निर्यात को बढ़ावा दें, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। रेशम विभाग की योजनाओं, हैंडलूम, पावरलूम को बढ़ावा देने पर जोर दें ताकि रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। सभी जनप्रतिनिधियों से मत्स्य विभाग की योजनाओं को प्रचारित-प्रसारित करने की अपेक्षा की।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी के खास संजय प्रसाद की फिर बढ़ी ताकत, 46 IAS की जिम्मेदारियों में बदलाव
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में आकाश-जल और सड़क से पहुंचाया जा सकेगा अस्पतालः ब्रजेश पाठक

हर बुधवार साइबर क्राइम जागरूकता अभियान चलाएं

महाकुंभ के मद्देनजर जाम से निजात के लिए सड़क किनारे ग्रिल लगाने का पुलिस कमिश्नर को सुझाव दिया। साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिए हर बुधवार को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। बैंकों के साथ नियमित बैठकें करने के लिए भी कहा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आवास योजना में शासनादेश के अनुसार चयन होना चाहिए। मानक का प्रचार-प्रसार किया जाए। सत्यापन के बाद ही किस्त जारी हो। नगर आयुक्त से कहा कि सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त कराएं। समय-समय पर औचक निरीक्षण का भी निर्देश दिया।

सेक्टर में बांट मजबूत हो रही अर्थव्यवस्था

प्रभारी मंत्री ने बताया कि तीन सेक्टरों में बांटकर अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। प्राथमिक सेक्टर में सीड पार्क की स्थापना, किसानों में बीजों का निशुल्क वितरण, कृषि उत्पादों का निर्यात, एग्रीटेक स्टार्टअप, गोदाम, शीतगृह की स्थापना, कृत्रिम गर्भाधान पर विशेष ध्यान है। द्वितीय सेक्टर में संगठित तथा असंगठित विनिर्माण और पंजीकृत एमएसएमई इकाइयों, बिजली, गैस, जल एवं अन्य उपयोगी सेवाओं को मजबूती दे रहे। तृतीय सेक्टर में पर्यटन, उद्योग, मेडिकल टूरिज्म, होम स्टे, गंगा में क्रूज और इलेक्ट्रिक नावों के संचालन को सरकार बढ़ावा दे रही है।

रोपवे परियोजना का निरीक्षण किया

प्रभारी मंत्री ने रथयात्रा स्थित निर्माणाधीन रोपवे परियोजना का भी निरीक्षण किया। प्रोजेक्ट मैनेजर से मजदूरों संख्या और शिफ्ट की जानकारी ली। रोपवे की क्षमता, निर्माण कार्य के पूरा होने का समय और मॉडल पर चर्चा की। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि मई 2025 तक कार्य पूरा होगा, लेकिन संचालन अगले वर्ष होगा। मंत्री ने दूसरे देशों के रोपवे और अपने देश के रोपवे की डिजाइन पर भी चर्चा की।

चौबीस घंटे हो काम वर्ना कार्यवाही को रहें तैयार

सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को रवींद्रपुरी में सीवर पाइप बिछाने के काम का निरीक्षण किया। उन्होंने जल निगम की लापरवाही खुद देखी और अधिकारियों को फटकार लगाई। सुरेश खन्ना ने कहा कि जितनी जल्द संभव हो काम पूरा करें। तीन शिफ्ट में 24 घंटे काम होना चाहिए। यदि लापरवाही जारी रही तो अधिकारी सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

शुक्रवार को जवाहरनगर स्थित पीएम के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे प्रभारी मंत्री से रवींद्रपुरी कल्याण समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों ने रहवासियों की पीड़ा बताई। कहा कि हमलोग ढाई साल से त्रस्त हैं। घर से निकलना दूभर है। प्रभारी मंत्री से खुद चलकर समस्याएं देखने का अनुरोध किया।

सुरेश खन्ना करीब आधे घंटे रवींद्रपुरी में प्रोजेक्ट स्थल पर रहे। उन्होंने जल निगम के जेई, एई और ठेकेदार को फटकार लगाई और कई लापरवाहियों की ओर इंगित किया। विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि लंबे समय से खोदाई के कारण इस मार्ग पर आवागमन बाधित है। समिति के अध्यक्ष अनुज डिडवानिया एवं संरक्षक उमाशंकर अग्रवाल ने कहा कि सीवर लाइन सीधी न बिछाकर टेढ़ी-मेढ़ी बिछाई जा रही है, एक आम आदमी भी इसे पकड़ लेगा। प्रभारी मंत्री ने जल निगम की लापरवाही मानी और कहा कि प्रमुख सचिव से मामले में हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया जाएगा।