Kushinagar Municipality Takes Initiative to Empower Musahar Community मुसहर बच्चों को पालिका दिलाएगी शिक्षा, महिलाएं सीखेंगी सिलाई-कढ़ाई, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Municipality Takes Initiative to Empower Musahar Community

मुसहर बच्चों को पालिका दिलाएगी शिक्षा, महिलाएं सीखेंगी सिलाई-कढ़ाई

Kushinagar News - कुशीनगर में पडरौना नगरपालिका ने पहली बार मुसहर बस्ती को गोद लिया है। इस योजना में मुसहर बच्चों के लिए विशेष शिक्षण केंद्र खोला जाएगा, जहां मुफ्त में किताबें, ड्रेस और मध्याह्न भोजन मिलेगा। महिलाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 14 April 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
मुसहर बच्चों को पालिका दिलाएगी शिक्षा, महिलाएं सीखेंगी सिलाई-कढ़ाई

कुशीनगर। समाज के सबसे पिछड़े और वंचित वर्गों में गिने जाने वाले मुसहर समुदाय के जीवन में अब बदलाव की बयार बहने जा रही है। अब तक जिला प्रशासन और अफसर मुसहर बस्तियों को गोद लेते थे, लेकिन पहली बार किसी निकाय ने मुसहर बस्ती को गोद लिया है। पडरौना नगरपालिका ने पृथ्वीराज चौहान नगर के मुसहर बस्ती को गोद लेने के बाद मुसहर परिवारों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए एक खास योजना तैयार की है। इस योजना के तहत मुसहर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विशेष प्रयास किए जाएंगे। बीते दिनों पडरौना नगरपालिका के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रेरणा लेते हुए पालिका क्षेत्र के पृथ्वीराज चौहान नगर के मुसहर बस्ती को गोद लिया था। इस बस्ती में 300 से अधिक परिवार हैं। इसमें मुसहर परिवारों के अलावा बिंद, मल्लाह, तुरैहा समेत अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं। गोद लिए गए मुसहर बस्ती में मुसहर समुदाय के बच्चों के लिए विशेष शिक्षण केंद्र खोला जाएगा, जहां उन्हें मुफ्त में किताबें, ड्रेस और मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इन बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ जीवन कौशल के तौर-तरीके में भी सिखाए जाएंगे ताकि वह मुख्यधारा में शामिल हो सकें। इसके अलावा, मुसहर परिवार की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिलाई-कढ़ाई, बुनाई और अन्य लघु उद्योगों का प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। इसके लिए नगरपालिका द्वारा जल्द ही प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना भी की जाएगी, जहां महिलाओं को उनके रुचि अनुसार प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया जाएगा। यही नहीं, प्रशिक्षण पूरा होने के बाद महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत ही पालिका स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी कराएगी ताकि मुसहर बस्ती में स्वच्छता, टीकाकरण और पोषण जैसे मुद्दों पर भी काम हो सके।

मुसहर समुदाय लंबे समय से शिक्षा और आर्थिक गतिविधियों से वंचित रहा है, जिस कारण उनकी स्थिति बहुत ही दयनीय है। अब यह जरूरी हो गया है कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश की पहली ऐसी नगरपालिका पडरौना है, जिसने मुसहर बस्ती को गोद लिया है। गोद लेने के बाद मुसहर बस्ती में रहने वाले परिवारों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए कई तरह की योजनाएं बनाईं गईं हैं। बच्चों को शिक्षा देने के लिए वहां विशेष शिक्षण केंद्र खोला जाएगा। इसके साथ ही महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। जब उनका प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा तो बैंकों से स्वरोजगार के लिए ऋण भी दिलाया जाएगा।

विनय जायसवाल, पडरौना नगरपालिका अध्यक्ष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।