Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsChaitra Navratri Yagna Concludes with Bhandara and Durga Idol Immersion in Singha Khurd
यज्ञ के बाद हुआ भंडारा और देवी जागरण
Lakhimpur-khiri News - चैत्र नवरात्र पर सिंगहा खुर्द गांव में यज्ञ का समापन 6 अप्रैल को हुआ। मंगलवार को भंडारे का आयोजन हुआ। देवी जागरण के बाद मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया गया। लोग ट्रैक्टर-ट्राली पर मूर्ति लेकर...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 9 April 2025 08:49 PM

कस्बे के दुर्गा देवी मंदिर और सिंगहा खुर्द गांव में चैत्र नवरात्र पर हुए यज्ञ के छह अप्रैल को समापन के बाद मंगलवार को सिंगाही में भंडारा किया गया। सिंगहा खुर्द में यज्ञ समापन के बाद भी श्रीकृष्ण लीला व श्री रामलीला का मंचन होता रहा। सिंगहा खुर्द में मंगलवार रात देवी जागरण के बाद बुधवार को मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया गया। गाजे-बाजे के साथ लोग ट्रैक्टर-ट्राली पर देवी मां की मूर्ति लेकर डीजे के भजनों पर थिरकते अबीर-गुलाल उड़ाते निकले। सैकड़ों लोगों और पुलिस की मौजूदगी में सरयू नदी के मोतीपुर घाट पर मूर्ति विसर्जन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।