अयोध्या, अमेठी, बदायूं, इटावा, चंदौली व कन्नौज के डीएम समेत 16 आईएएस बदले
Lucknow News - अयोध्या, चंदौली, अमेठी, बदायूं, इटावा, कन्नौज के डीएम समेत 16 आईएएस के तबादले

-अयोध्या, चंदौली, अमेठी, बदायूं, इटावा, कन्नौज के डीएम समेत 16 आईएएस के तबादले लखनऊ, विशेष संवाददाता
प्रदेश सरकार ने मंगलवार को छह जिलों अयोध्या, चंदौली, अमेठी, बदायूं, इटावा और कन्नौज के जिलाधिकारियों समेत 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।
अयोध्या के डीएम चन्द्र विजय सिंह अब विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास बनाए गए हैं। चंदौली के डीएम रहे निखिल टीकाराम फुण्डे को अयोध्या का डीएम बनाया गया है। प्रयागराज नगर निगम के आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का डीएम बनाया गया है। इसी तरह जौनपुर के सीडीओ सीलम साईं तेजा को प्रयागराज का नगर आयुक्त बनाया गया है।
गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को सीडीओ जौनपुर, अमेठी की डीएम निशा को राष्ट्रीय आयुष मिशन की निदेशक बनाया गया है। सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान को डीएम अमेठी,उच्च शिक्षा विभाग के उच्च सचिव शिपु गिरि को सहारनपुर नगर आयुक्त, राष्ट्र आयुष मिशन के निदेशक महेंद्र वर्मा को रेरा सचिव के पद पर तैनाती दी गई है।
इसके अलावा इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं का डीएम बनाया गया है। कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल को डीएम इटावा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को डीएम कन्नौज, बदायूं के डीएम निधि श्रीवास्तव का तबादला विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग के पद पर किया गया है। सीडीओ मुजफ्फरनगर संदीप भागिया को अपर आयुक्त राज्य कर गौतमबुद्धनगर, मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमल किशोर देशभूषण को सीडीओ मुजफ्फरनगर और प्रतीक्षारत आईएएस राजकुमार को ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।