हनुमान सेतु पर खाने की कतार में लगे युवक की चाकू घोंपकर हत्या
Lucknow News - हनुमान सेतु मंदिर के सामने पार्किंग स्थल पर खाना लेने के लिए लाइन में लगे युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। हमलावर ने दो अन्य लोगों को भी घायल कर दिया। हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया गया और पुलिस के...

हनुमान सेतु मंदिर के सामने गोमती बंधे पर स्थित पार्किंग स्थल में मंगलवार शाम खाना लेने के लिए लाइन में लगे युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। हमलावर ने बीच-बचाव करने पर दो अन्य लोगों को भी चाकू घोंपकर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ कर पकड़ लिया। उसको जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायलों को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। पार्किंग स्थल पर मंदिर प्रबंधन की तरफ से खाना बांटा जाता है। मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे भी खाना बंट रहा था। कई लोग लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इस बीच एक युवक लाइन तोड़कर पहले खाना लेने की जिद पर अड़ गया। लाइन में लगे अन्य लोगों के विरोध करने पर युवक ने चाकू निकाल कर हमला कर दिया। बाराबंकी के लक्ष्मणपुर निवासी लवकुश (30) पेट में चाकू लगने से खून से लथपथ होकर गिर पड़े। हमलावर को पकड़ने का प्रयास करने में बाराबंकी बड्डूपुर निवासी मो. फरीद और आशियाना रुचिखंड निवासी राजन भी घायल हुए। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र के मुताबिक हमले में घायल लवकुश को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, फरीद और राजन डेविड को इलाज के बाद छुट्टी दी गई। फरीद की तहरीर पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे लवकुश की मौत होने पर हत्या की धारा में परिवर्तित किया गया।
पुलिस ने भीड़ से छुड़ाया
हमला करने वाले की पहचान रायबरेली के शिवगढ़ निवासी सोनू के तौर पर हुई। हमला करने के बाद उसने भागने का प्रयास किया था। वहां मौजूद लोगों ने दौड़ कर पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने उसको जमकर पीटा। इस बीच महानगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ से छुड़ा कर गिरफ्तार किया।
सुबह नाश्ते से लेकर रात के खाने तक की व्यवस्था
हनुमान सेतु मंदिर प्रबंधन की तरफ से निराश्रित लोगों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाती है। सुबह चाय से लेकर रात के खाने तक का समय तय है। इसके चलते महानगर, चौक, हजरतगंज, मदेयगंज आदि जगहों से बड़ी संख्या में लोग पार्किंग स्थल पर जुटते हैं। इस घटना के बाद पुलिस की तरफ से मंदिर प्रबंधन को खाना वितरित करते वक्त विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।