शादीशुदा युवक के साथ छात्रा ने ट्रेन से कटकर जान दी, एक दिन पहले ही पत्नी ने काटा था हंगामा
अलीगढ़ में शादीशुदा युवक के साथ छात्रा ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है। एक दिन पहले ही युवक की पत्नी ने दोनों के रिश्तों को लेकर हंगामा काटा था। फिलहाल मौत पर दोनों के परिजन कुछ नहीं बोल रहे हैं। पुलिस को प्रेम प्रसंग की आशंका लग रही है।

अलीगढ़ में गांधीपार्क क्षेत्र के भदेसी फाटक व दाऊद खां स्टेशन के बीच सोमवार देररात शादीशुदा युवक व छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। युवक करीब डेढ़ माह से छात्रा के मकान में किराये पर रह रहा था। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। प्रेम प्रसंग की चर्चा है। दोनों के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है। युवक के पिता का कहना है कि दोनों में नजदीकियों को लेकर बहू ने एक दिन पहले ही हंगामा काटा था। इसी बात से युवक आहत था। बदनामी के डर से उसने यह कदम उठा लिया है। हालांकि छात्रा का उसके साथ मरना पत्नी की आशंकाओं को सही भी साबित कर रहा है।
मूलरूप से टप्पल के गांव श्यारौल निवासी वेदप्रकाश पला फाटक के पास किराये पर रहते थे। करीब डेढ़ माह पहले वह डोरी नगर क्षेत्र में शक्ति नगर स्थित धनीराम के मकान में किराये पर रहने लगे। वेदप्रकाश नगर निगम में चालक हैं। उनका सबसे छोटा बेटा 28 वर्षीय हेमंत भी गाड़ी चलाता था। वेदप्रकाश ने बताया कि सोमवार को हेमंत गाड़ी लेकर गाजियाबाद गया था। उधर, मकान मालिक धनीराम की 18 वर्षीय बेटी सानिया लाइब्रेरी गई थी। रात आठ बजे तक नहीं लौटी तो उसके परिजन तलाश करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत ने सानिया को गायब किया।
करीब नौ बजे पिता ने हेमंत से फोन पर बात कीं तो उसने कहा कि पला में गाड़ी खड़ी करके आ रहा है। वेदप्रकाश व सानिया के भाई पला में पहुंच गए। वहां जाकर बात कीं तो हेमंत ने कुछ देर में आने को कहा। फिर उसका फोन बंद हो गया। इससे दोनों के परिजन चिंतित हो गए। देररात साढ़े 11 बजे जानकारी मिली कि पला फाटक व दाऊद खां स्टेशन के बीच में दोनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। ट्रेन से कटने के चलते दोनों के शवों के चिथड़े उड़ गए थे। युवक की गर्दन तक कट गई। सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ व गांधीपार्क थाने की पुलिस पहुंच गई। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
पिता ने कहा- बदनामी के डर से बेटे ने उठाया कदम
हेमंत के पिता का कहना है कि कुछ दिनों में हेमंत की पत्नी व सानिया घुल-मिल गए थे। हेमंत, उसकी पत्नी, सानिया व उसके भाई साथ में खाना भी खाते थे। इसी बीच बहू मायके चली गई। उसने लौटकर आरोप लगाया कि हेमंत सानिया के साथ घूमता रहता है। यह बात बहू ने सानिया के परिजनों को बताई। यहां तक कि उसने ये तक कह दिया कि मैं तलाक दे रही हूं। हेमंत के खिलाफ मुकदमा कराकर उसे जेल भिजवा दो। इसे लेकर सोमवार को काफी हंगामा भी हुआ। पिता की आशंका है कि बदनामी के डर से बेटे ने यह कदम उठाया। उन्होंने प्रेम प्रसंग की जानकारी होने से इन्कार कर दिया।
पोस्टमार्टम से सीधे श्मशानघाट ले गए शव
पिता ने बताया कि घटना के बाद युवती के परिजन आक्रोशित हो गए। बेटे को दोषी ठहराया। इसके चलते पोस्टमार्टम के बाद हेमंत का शव किराये वाले मकान में नहीं ले गए। बल्कि सीधे सुरेंद्र नगर स्थित श्मशानघाट ले गाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच पला फाटक के पास एक खाली जगह टेंट लगा दिया, जहां वे पहले रहते थे। उन्होंने कहा कि उनका घरेलू सामान व कार वहीं खड़ी है।
गालीगलौज व मारपीट का भी आरोप
वेदप्रकाश ने बताया कि रात में वह लड़की के परिजनों के साथ पला होली चौक पर खड़े थे। तभी आखिरी बार बेटे से बात हुईं तो उसने कहा कि वह हलवाई वाली गली से बाहर आ रहा है। इसके बाद फोन बंद हो गया। इससे उन्हें अनहोनी का आभास हो गया था। आरोप है कि कुछ लोगों ने उनसे गालीगलौज व मारपीट भी की। हालांकि इस संबंध में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है।
12वीं के बाद तैयारी कर रही थी सानिया
धनीराम मूलरूप में मडराक क्षेत्र के गांव छारी के रहने वाले हैं। वह रेलवे में लोको पायलट हैं। सानिया चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। उसने पिछले साल 12वीं की थी, जिसके बाद लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। उसके परिजनों ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर पहुंचा तो कोहराम मच गया।
सीओ राजीव द्विवेदी के अनुसार युवक व युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। प्रेम प्रसंग की चर्चा है, मगर पुष्टि नहीं है। दोनों के परिजनों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। कोई तहरीर भी नहीं मिली है।