बिजली कटौती से जनता परेशान, व्यापारियों ने की बैठक
Mathura News - गर्मी के भीषण प्रकोप के बीच, विद्युत विभाग द्वारा की जा रही लगातार बिजली कटौती से शहरवासी और व्यापारी परेशान हैं। उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बैठक की और पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के...

एक तो गर्मी का भीषण प्रकोप, ऊपर से विद्युत विभाग द्वारा लगातार की जा रही बिजली की कटौती हर किसी को प्रभावित कर रही है। शहर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है, जहां बिजली कटौती नहीं हो रही है। लगातार बढ़ती जा रही बिजली की कटौती से त्रस्त होकर बुधवार को उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने एक बैठक की। अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने कहा कि पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के मंत्री कार्यकाल में बिजली की कटौती न के बराबर होती थी। जब वे ऊर्जा मंत्री बने तो प्रदेश में ऐसा ऊर्जा का संचार हुआ कि इनवर्टर बिकने बंद हो गए थे। जनता आज भी उनका कार्यकाल याद करती है। लेकिन वर्तमान में जनता बिजली कटौती से त्रस्त है। दिन में दस बार तो रात में दस बार लाइट का जाना तय है। जिससे व्यापारी परेशान हैं। काम धंधे नहीं हो पा रहे हैं। आम जनता भी त्राहिमाम कर रही है। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। सब स्टेशन पर फोन नहीं उठता है। अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं। जनता किसको अपनी समस्या बताए। इस दौरान व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से ऐसे भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बैठक में राजेश गोयल, सचिन अरोड़ा, बीएम अग्रवाल, ताराचंद्र अग्रवाल, देवेंद्र मित्तल, नरेश शर्मा, अखिलेश मिश्रा, संतोष चौधरी, करणवीर चौधरी आदि उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि सर्दी में बिजली अधिकारी यह कहकर बिजली कट करते थे कि गर्मी में बिजली संकट न हो इसलिए सुधार कार्य किया जा रहा है। शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र हो और शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब घंटों बिजली कट न की गई हो। सुबह से लेकर शाम तक बिजली कट की जाती थी और यही कहा जाता था कि गर्मी की तैयारी की जारही है। कृष्णानगर और राधिकार विहार क्षेत्र में तो एक नहीं कई बार बिजली सुधार के नाम पर कई दिन तक घंटों बिजली काटी गयी थी। पूरे शहर का यही हाल था लेकिन गर्मी की शुरुआत से ही बिजली संकट बढ़ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।