Tragic Death of SSB Soldier Yogendra Yadav Sparks Outrage in Kachhawan Village एसएसबी के जवान का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Death of SSB Soldier Yogendra Yadav Sparks Outrage in Kachhawan Village

एसएसबी के जवान का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

Mirzapur News - कछवां, हिन्दुस्तान संवाद। कछवां के तिवारीपुर गांव निवासी एसएसबी के जवान योगेंद्र यादव का

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 22 March 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
एसएसबी के जवान का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

कछवां, हिन्दुस्तान संवाद। कछवां के तिवारीपुर गांव निवासी एसएसबी के जवान योगेंद्र यादव का शव शुक्रवार की सुबह दस बजे उनके पैतृक आवास पहुंचा। घर पर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। पति का शव देख पत्नी अनीता का रो रो कर हाल बेहाल हो गया। गार्ड ऑफ आनर के साथ कछवां स्थित घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। जवान के अंतिम शव यात्रा में गांव में लोगों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

मृतक योगेन्द्र यादव राजनगर, मधुबनी बिहार में 18वीं बटालियन में तैनात थे। योगेन्द्र के पत्नी अनीता यादव के अनुसार बीते तीन वर्ष से उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। इसलिए कुछ दिनों तक उनके साथ थी। हवलदार चंदन सिंह का कहना है कि सुबह लगभग दस बजे योगेन्द्र छुट्टी लेकर घर आने के लिए निकला था। राजनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ना था, लेकिन 11 बजे आरपीएफ थाने से बटालियन में सूचना मिली कि योगेन्द्र यादव की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। बटालियन के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। कछवां थाने पर सूचना देते हुए शव लेकर कछवां आए। प्रधान उमा बिंद और गांव के लोगों के सामने योगेंद्र का शव उनकी पत्नी अनीता को सौंपा गया।

पत्नी ने समय पर सेवानिवृत्ति न देने का लगाया आरोप

मृत एसएसबी के जवान की पत्नी अनीता ने विभाग के अधिकारियों पर पति को समय पर सेवानिवृत्ति न देने का आरोप लगाया है। पत्नी का कहना है कि जब पति की मानसिक हालत खराब हुई तो उन्हें सेवानिवृत्ति देने की मांग की गई, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया। साथ ही पति की तबीयत ठीक नहीं थी तो उनके साथ एक बटालियन के जवान को भी नहीं भेजा गया। आखिरकार पति की जान चली गई। मौत के बाद शव लेकर बटालियन से सात से आठ लोग आए हैं।

जवान की पत्नी अनीता ने सहायता राशि लेने से पहले मना कर दिया, लेकिन बटालियन के अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से बात कराई गई तो वह मानी। बटालियन के हवलदार चंदन सिंह ने बताया कि 1.75 लाख विभाग की ओर से सहायता राशि दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।