हादसे के बाद नींद से जागा प्रशासन, काटे चालान
Muzaffar-nagar News - खतौली में सोमवार को हुए सड़क हादसे के बाद प्रशासन ने मंगलवार को ओवरलोड गन्नों से भरे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने कई वाहनों के चालान काटे और तीन ट्रकों को सीज किया। हादसे में दो महिलाओं की...

खतौली। सोमवार को हुए सड़क हादसे के बाद मंगलवार को प्रशासन की नींद टूट गई। पुलिस प्रशासन ने सड़कों पर उतरकर ओवरलोड गन्नो से भरे वाहनों के चालान ही नहीं काटे बल्कि कई गाड़ियों को चीज भी किया है। पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। सोमवार शाम को जीटी रोड पर मंडी के समीप भयंकर सड़क हादसा हुआ था जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि दस से अधिक लोग घायल हुए थे। ओवरलोड गन्नो से भरा ट्रक सवारी से भरे वाहन पर गिर गया था जिससे हादसा हुआ था। हादसे के बाद लोगों ने काफी देर तक हंगामा भी किया। ओवरलोड गन्नो से भरे ट्रक और ट्रोलों को बंद करने की मांग की। मंगलवार को कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने टीम के साथ सड़कों पर अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने ओवरलोड गन्नो से भरे तीन ट्रकों को सीज किया जबकि दर्जनों गाड़ियों के चालान भी काटे। पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। कोतवाल का कहना था कि अगर परिवहन विभाग सड़कों पर दौड़ रहे ऐसे वाहनो पर रोक लगा दे तो हादसे ना हो। दिन भर चले अभियान से सड़कों पर ओवरलोड वाहन गायब नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।