Nand Gopal Nandi said that strict action will be taken against industries running without getting lease deed and map बिना लीज डीड और नक्शा पास कराए बगैर चल रहे उद्योगों पर होगी सख्त कार्रवाई, योगी के मंत्री ने दिया आदेश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsNand Gopal Nandi said that strict action will be taken against industries running without getting lease deed and map

बिना लीज डीड और नक्शा पास कराए बगैर चल रहे उद्योगों पर होगी सख्त कार्रवाई, योगी के मंत्री ने दिया आदेश

  • यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सोमवार को यूपीसीडा के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लैंड बैंक बढ़ाने और उद्योगों के विकास के लिए उद्यमियों को आवंटित करने के निर्देश दिए।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 Oct 2024 08:15 PM
share Share
Follow Us on
बिना लीज डीड और नक्शा पास कराए बगैर चल रहे उद्योगों पर होगी सख्त कार्रवाई, योगी के मंत्री ने दिया आदेश

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सोमवार को पिकप भवन सभागार लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। जिसमें मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी वाला राज्य बनाने के लिए लैंड बैंक बढ़ाने और उद्योगों के विकास के लिए उद्यमियों को आवंटित करने के निर्देश दिए।

मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर वाला राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस वर्ष 50 हजार एकड़ भूमि अधिग्रहित करने और 25 हजार एकड़ भूमि उद्योगों को स्थापित करने के लिए आवंटित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा करना सभी की जिम्मेदारी है। जिसके लिए अभी से लग जाएं। लैंड अलाटमेंट में तेजी लाएं। साथ ही पुरानी जमीन के अलाटमेंट का प्रयास करें। समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा मयूर महेश्वरी के अलावा सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं औद्योगिक क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबंधक मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक में मंत्री नन्दी ने प्रदेश के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में अभी भी बड़ी संख्या में फैक्ट्रियों के बंद होने और उनकी जमीनें खाली पड़े होने पर नाराजगी जताई। साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधकों को चेतावनी दी कि इस कार्य में लापरवाही कत्तई बर्दास्त नहीं की जाएगी। मंत्री नन्दी ने कहा कि सभी औद्योगिक क्षेत्रों में बड़ी संख्या में जमीनें खाली पड़ी हैं। इण्डस्ट्री बंद है, ऐसी जमीनों का उपयोग करने के लिए उद्यमियों को बाई बैक पॉलिसी की जानकारी दी जाए और रिएलाटमेंट कराने का भी प्रयास किया जाए।

मंत्री नन्दी ने कहा कि बंद हो चुकी फैक्ट्री को पुनः चालू करने और उद्यमी को कम से कम नुकशान हो, इसके लिए ही बॉय बैक पॉलिसी बनाई गई है। जिसके तहत उद्यमी बंद हो चुकी फैक्ट्री यूपीसीडा को वापस कर सकता है, जिसके बदले में यूपीसीडा द्वारा वर्तमान दर का 60 प्रतिशत धनराशि आवंटी को भुगतान किया जाएगा। इससे एक तरफ जहां निष्प्रयोज्य भूमि का प्रयोग होगा, वहीं आवंटी को नुकसान भी नहीं होगा। उद्यमियों की सुविधा के लिए ओटीएस स्कीम लाए जाने के भी निर्देश दिए।

मूलभूत सुविधाओं के लिए अब निकाय के अधीन नहीं हैं औद्योगिक क्षेत्र

मंत्री नन्दी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र नगर निगम, नगर पालिका और विभिन्न निकाय क्षेत्र के अधीन होने के कारण औद्योगिक विकास क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास नहीं हो पा रहा था। सड़क, बिजली, पानी, सीवर के साथ ही आए दिन साफ-सफाई की समस्या बनी रहती थी। जिसे समाप्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों में अनुच्छेद 243 क्यू लागू कर दिया है। जिसके तहत अब सभी औद्योगिक क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए नगर निगम, नगर पालिका और सम्बंधित निकाय क्षेत्र के अधीन नहीं होंगे। बल्कि अब यूपीसीडा को ही औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, सीवर, साफ-सफाई के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करनी होगी। उद्यमियों से टैक्स वसूलने के साथ ही उन्हें बेहतर सुविधाएं दी जाए। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मानचित्र पास कराए बगैर संचालित उद्योगों पर होगी सख्त कार्रवाई

समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री नन्दी ने आगरा, कानपुर, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, झांसी के साथ ही सभी औद्योगिक क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बिना लीज डीड के और मानचित्र पास कराए बगैर संचालित उद्योगों के बारे में जब पूछा, तो कोई भी क्षेत्रीय प्रबंधक जवाब नहीं दे सका। जिस पर मंत्री नन्दी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया कि इस तरह की लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सख्ती के साथ कार्य करें और मानचित्र पास कराए बगैर संचालित उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई करें।

मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को लम्बित जांचों को दो माह में पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। साथ ही इसकी मॉनिटरिंग भी की जाए। आईजीआरएस पर आ रही शिकायतों का भी त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।