बिजली के निजीकरण के विरोध में भाकपा ने दिया धरना
Pilibhit News - भाकपा कार्यकर्ताओं ने बिजली के निजीकरण के खिलाफ धरना दिया और एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। उन्होंने बिजली के बिलों में सुधार, किसानों की फसलों के नुकसान का मुआवजा और बिजली के निजीकरण को...

भाकपा कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर धरना दिया। एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर समस्याओं का निराकरण कराये जाने की मांग की। बीसलपुर में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिजली के निजी करण के विरोध में नारेवाजी कर धरना दिया। एसडीएम नागेन्द्र पाण्डेय के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर बिजली के निकजीकरण को रोके जाने, बिजली के बिल सही कराये जाने, किसानों की फसलों की हुई हानि का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की। धरना देने वालों में भीमसेन शर्मा, हरप्रसाद दिनकर, सतीश चन्द्र पाण्डेय, दिगंबर देव, प्रहलाद प्रसाद, रामप्रताप, रामपाल, राजरानी रहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।