डीएम ने मरौरी मुस्तकिल और न्यूरिया खुर्द में पाइप पेयजल योजना के कार्य का किया निरीक्षण
Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह ने जल जीवन मिशन योजना के तहत मरौरी ब्लॉक के मरौरी मुस्तकिल और न्यूरिया खुर्द में पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने पानी की गुणवत्ता और निर्माण कार्य की स्थिति चेक की।...

डीएम संजय कुमार सिंह ने जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत मरौरी ब्लॉक क्षेत्र की मरौरी मुस्तकिल और न्यूरिया खुर्द में चल रहे पाइप पेयजल योजना के कामों का औचक निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को चेक किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने घर-घर पानी की टंकी चलाकर देखा एवं पानी की गुणवत्ता परखी। उन्होंने ग्रामीण से उपलब्ध कराये जा रहे पेयजल के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही न्यूरिया खुर्द में निरीक्षण के दौरान टंकी के पानी की गुणवत्ता परखीं और ग्रामीणों से उपलब्ध कराये जा रहे पेयजल की व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान गांव की एक गली में टंकी के कनेक्शन नहीं पाए गए। इस दौरान उन्होंने गली में कनेक्शन न होने का कारण ग्रामीणों से पूछा। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि गांव में पहुंचकर समस्या जाने और गली में कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पाइप लाइन बिछाने के लिए काटी गयीं सड़कों के कराए जा रहे मरम्मत कार्य को देखा और गुणवत्ता परखी एवं सम्बन्धित को मरम्मत कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उप जिलाधिकारी, सहायक अभियन्ता जल निगम सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।