राज्यमंत्री ने निपुण शिक्षकों को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित
Pilibhit News - उप्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर ड्रमंड कॉलेज में समारोह आयोजित हुआ, जिसमें 513 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने शिक्षा में सुधार की बात की...

उप्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर ड्रमंड कॉलेज मैदान में समारोह आयोजित कर जिले के 513 निपुण हुए प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, सीडीओ केके सिंह , बीएसए अमित कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार, गन्ना समिति के अध्यक्ष चौधरी दिग्विजय सिंह सहित अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिले में 1499 बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और जूनियर स्कूल संचालित ही रहे हैं। 513 प्राथमिक विद्यालय को पूरी तरह से निपुण घोषित कर दिए गए। कार्यक्रम में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि मौजूदा सरकार ने सभी के लिए शिक्षा मिले। इसके लिए पूरा ख्याल रखा है। पिछली सरकारों के समय में बेसिक शिक्षा की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। लोग अपने बच्चों को बेसिक स्कूलों में दाखिला कराने से कतराते थे । मौजूदा सरकार ने बेसिक स्कूलों में कायाकल्प योजना , निपुण लक्ष्य योजना आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाकर स्कूली शिक्षा को सुधारा है । स्कूली बच्चों को जूता, मोजा , स्वेटर ,स्कूल बैग ,की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे अभिभावकों के खातों में भेजकर सीधा लाभ देने का काम किया है। गन्ना विकास राज्यमंत्री ने शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि यह जिले के शिक्षकों में योग्यता की कमी नहीं है। आज जो स्कूल निपुण घोषित हुए हैं। वह बेसिक शिक्षकों की बदौलत ही हुए हैं । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि जिले ने डीबीटी के माध्यम से स्कूली बच्चों के अभिभावकों के खातों में धनराशि भेजने का काम बहुत तेजी से किया नतीजन पूरे प्रदेश में जिला पीलीभीत नंबर बन रहा। इसके अलावा अन्य कई योजनाओं में पीलीभीत ने प्रदेश में पहला नंबर पाया है। उन्होंने कहा शिक्षको की जी तोड़ मेहनत की वजह से जिले के 513 प्राइमरी स्कूल निपुण घोषित हो गए हैं। प्राथमिक विद्यालय में दी जाने वाली शिक्षा का आकलन कराया गया। उसे आकलन में 513 प्राथमिक स्कूल घोषित किए गए । अमरिया ब्लॉक के 59 , बरखेड़ा के 65, बिलसंडा के 57, बीसलपुर के 77, ललौरी खेड़ा के 60, मरौरी के 62 , पूरनपुर के 126, नगर क्षेत्र पीलीभीत के सात प्राथमिक स्कूल निपुण घोषित किए गए। निपुण लक्ष्य हासिल करने पर पुरस्कृत हुए शिक्षकों के चेहरे पर खुशी के भाव दिखाई दिए । इस मौके पर ललौरी खेड़ा का ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार, जिला सहकारी बैंक के पूरन लाल गंगवार, दीपेंद्र चौहान, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ,समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक राकेश पटेल ,मनीष श्रीवास्तव , जितेंद्र कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक राजीव कुमार ,एसआरजी वैभव जैसवार, अमित पाठक सहित शिक्षा विभाग के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।