समाधान दिवसः पट्टी में सात, आसपुर देवसरा में आईं 11 शिकायतें
Pratapgarh-kunda News - पट्टी और आसपुर देवसरा में थाना दिवस आयोजित हुआ। पट्टी में तहसीलदार पवन सिंह ने शिकायतें सुनीं, जिसमें 7 में से 2 का निस्तारण हुआ। आसपुर देवसरा में 11 शिकायतें आईं, जिनमें 3 का मौके पर समाधान किया गया।...

पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी और आसपुर देवसरा में थाने पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। पट्टी में तहसीलदार पवन सिंह ने फरियादियों की फरियाद सुनीं। आसपुर देवसरा में सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी और एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद के साथ थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने शिकायतों को सुना। पट्टी में सात शिकायतें आई। जिनमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। दो टीम में गठित कर क्षेत्र में भेजी गई। जबकि आसपुर देवसरा में कुल 11 शिकायत आई। जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। चार टीम में गठित कर क्षेत्र में भेजी गई। वहीं लालगंज में स्थानीय कोतवाली परिसार में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में सीओ रामसूरत सोनकर ने शिकायतों की सुनवाई की। प्रस्तुत हुई नौ शिकायतों में तीन का मौके पर निस्तारण किया। इसी तरह लीलापुर थाने पर आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम नैनसी सिंह ने शिकायतों की सुनवाई की। दो शिकायतों में एक का मौके पर निस्तारण हुआ। सांगीपुर थाने पर एसओ मनीष त्रिपाठी ने शिकायतों की सुनवाई की। उन्होंने आठ शिकायतों में छह शिकायतों का निस्तारण किया। उदयपुर थाने पर तीन शिकायतों में एसओ राधेबाबू ने एक शिकायत का निस्तारण किया। रानीगंज फतनपुर थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर 12 शिकायतें आई। जिसमें से एक का निस्तारण मौके पर किया गया। इस दौरान एसडीएम दीपक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह, थाना प्रभारी रवि गौतम ने समस्या सुनी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।