मतदान कल, पार्टियां हो रही हैं रवाना
Prayagraj News - प्रयागराज में पंचायत के रिक्त पदों के लिए चुनाव शुक्रवार को होगा। मतदान के एक दिन पहले, ब्लॉक मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए...

प्रयागराज। पंचायत के रिक्त पदों के लिए चुनाव शुक्रवार को होगा। मतदान के एक दिन पहले ब्लॉक मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। ग्राम प्रधान के लिए करछना के बघेड़ा में ओबीसी महिला सीट पर, कौंधियारा के एकौनी की महिला सीट, बड़गोहना कला की अनारक्षित सीट, बकरावां की अनारक्षित सीट, बहरिया के मुरादपुर उर्फ खिदीपुर की अनुसूचित जाति सीट के लिए मतदान होगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य की सात सीटों में जसरा तातारगंज की वार्ड 40 अनारक्षित सीट, धनूपुर की बनपुरवा परतीपुर वार्ड छह की अनारक्षित सीट, अरांव वार्ड 111 की महिला सीट, फूलपुर सरायशेषपुर प्रथम वार्ड 41 की अन्य पिछड़ा वर्ग सीट, बहादुरपुर क की धरहरा चकिया प्रथम वार्ड 19 की अनुसूचित जाति सीट, मांडा की महुआरी कला वार्ड 43 की अनुसूचित जाति सीट व हंडिया के खानापुर के वार्ड 38 की अनारक्षित सीट के लिए मतदान होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।