Prime Minister Housing Scheme Scam Only 14 Applications Found Eligible पीएम आवास: 1338 में सिर्फ 190 आवेदक मिले पात्र, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPrime Minister Housing Scheme Scam Only 14 Applications Found Eligible

पीएम आवास: 1338 में सिर्फ 190 आवेदक मिले पात्र

Rampur News - प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में बड़े घपले की तैयारी थी। 1338 आवेदनों में से केवल 190 पात्र पाए गए। पहले की तरह घपले की संभावनाएं थीं, जिसमें बिचौलियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई। आरोप है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 17 April 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
पीएम आवास: 1338 में सिर्फ 190 आवेदक मिले पात्र

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में बड़े घपले की तैयारी थी। पहले की तरह पूरी सूची पास हो जाती तो बिचौलियों की बल्ले-बल्ले हो जाती। 1338 की पहली सूची में सिर्फ 190 आवेदक पात्र पाए गए। यानि चौदह फीसदी। एसडीएम कार्यालय से सूची फाइनल कर जिले पर भेज दी गई है। शाहबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले भी खूब गड़बड़झाले हुए थे। अपात्रों को लाभ दिलाकर सरकारी पैसे का बंदरबांट किया गया। इनमें कोई नगर पंचायत का पंजीकृत ठेकेदार था तो किसी की कमर पर लाइसेंसी पिस्टल थी। वीडियो वायरल होने पर एक तत्कालीन सभासद भी जेल गया था। घपला पकड़ में आने के बाद डूडा विभाग ने भी सिर्फ रिकवरी के नोटिस जारी कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। अब फिर कुछ इसी तरह की तैयारी थी। करीब पांच हजार नए आवेदन किए गए हैं, इनमें 1338 की पहली सूची की कई दिनों से जांच चल रही थी। मंगलवार रात में जांच पूरी कर दी गई। इनमें 190 आवेदन सही मिले हैं।

आरोप: रातोरात कर दिया फिल्टर सूची में फेरबदल:

शाहबाद। नगर पंचायत सभासदों ने सूची पर उंगली उठाई है। उन्होंने कहा कि एसडीएम ने राजस्व लेखपालों को जांच में लगाया था। उन्होंने 119 नाम पात्र करके रिपोर्ट दी थी। लेकिन मंगलवार की रात अचानक एसडीएम के दफ्तर में बैठकर कुछ लोगों ने सूची में खेल कर दिया। आरोप है कि इसमें 71 नाम बढ़ा दिए गए, जिसमें 60 नाम एक ही वार्ड के हैं। इस मामले में ईओ पुष्पेंद्र राठौर का कहना है कि सभासदों की ही शिकायत थी कि कुछ पात्रों के नाम काटे गए हैं। उनकी जांच उन्होंने खुद की थी। पात्र पाए जाने पर कुछ नाम बढ़वाए गए हैं।

पीएम आवास के लिए 1338 आवेदनों की सूची की जांच पूरी हो गई है। इसमें 190 आवेदन ही पात्र मिले हैं। रिपोर्ट डूडा विभाग को भेजी जा रही है। करीब 900 नामों की नई सूची भी मिली है उसकी जांच भी शुरू की जाएगी।

- हिमांशु उपाध्याय, एसडीएम शाहबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।