जुमा की नमाज से पूर्व पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च
Saharanpur News - देवबंद में वक्फ संशोधन कानून-2025 की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के चलते प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया। एसएसपी और एसपी देहात के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल मार्च किया। जुमा की नमाज के बाद नमाजी...

देवबंद। वक्फ संशोधन कानून-2025 की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के चलते प्रशासन शुक्रवार को सहारनपुर महानगर, देवबंद समेत जिले भर में सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद रहा। एसएसपी, एसपी देहात के नेतृत्व में पुलिस बल ने खानकाह पुलिस चौकी से रशीदिया मस्जिद होते हुए मरकजी जामा मस्जिद तक पैदल मार्च किया। वक्फ संशोधन कानून को लेकर भले ही दो दिन की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पांच मई को सुनवाई के लिए तिथि सुनिश्चित की हो लेकिन प्रशासन ने शुक्रवार को किसी विरोध प्रदर्शन के चलते सतर्कता बरती। हालांकि जिले भर की सभी प्रमुख मस्जिदों में जुमा की नमाज के बाद शांति पूर्वक नमाजी अपने घरों को लौट गए। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। एसएसपी रोहित सजवान, एसपी देहात सागर जैन ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।