District Magistrate Dr Rajendra Painsiya Oversees Thana Samadhan Diwas for Local Dispute Resolution डीएम ने समाधान दिवस में सुनीं सात समस्याएं, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDistrict Magistrate Dr Rajendra Painsiya Oversees Thana Samadhan Diwas for Local Dispute Resolution

डीएम ने समाधान दिवस में सुनीं सात समस्याएं

Sambhal News - धनारी थाने में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने सात समस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष समाधान करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 12 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने समाधान दिवस में सुनीं सात समस्याएं

संभल। थाना धनारी में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सात समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित एवं निष्पक्ष समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. पैंसिया ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप थाना समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य स्थानीय विवादों विशेषकर जमीनी मामलों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करना है। थाना समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी डॉ. पैंसिया ने विकासखंड गुन्नौर के ग्राम दिनौरा एवं प्राथमिक विद्यालय दिनौरा का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, थानाध्यक्ष धनारी, एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।