बेटे का मुंडन कराने आए युवक का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग
Sambhal News - शुक्रवार को राजघाट गंगा घाट पर बेटे का मुंडन संस्कार कराने पहुंचे छोटे लाल (27) अचानक लापता हो गए। परिजन उनकी तलाश में जुट गए, लेकिन शनिवार तक कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू...

शुक्रवार को बेटे का मुंडन संस्कार कराने राजघाट गंगा घाट पहुंचे एक युवक के अचानक लापता हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की सूचना गुन्नौर थाने में दी गई। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, बहजोई थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर खुर्द निवासी छोटे लाल (27) पुत्र राजवीर अपने पुत्र कृष्णा का मुंडन संस्कार कराने शुक्रवार को राजघाट पर आया था। संस्कार संपन्न होने के बाद दोपहर के समय अचानक वह गंगा घाट से गायब हो गया।
परिजनों ने उसके गंगा में डूबने की आशंका जताई है। शनिवार को परिजन दोबारा राजघाट पहुंचे और नाव के माध्यम से उसकी तलाश की। स्थानीय गोताखोरों की मदद भी ली गई, लेकिन देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। इस संबंध में बबराला चौकी इंचार्ज विशाल शर्मा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है और पुलिस टीम घटनास्थल पर जांच में जुटी है। हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि युवक को जल्द से जल्द खोजा जा सके। परिजनों का कहना है कि छोटे लाल स्वस्थ और सामान्य स्थिति में था। अचानक इस तरह से लापता हो जाना सभी के लिए चिंता और दुख का विषय है। घटना को लेकर पूरे परिवार में चिंता और बेचैनी का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।