Young Man Goes Missing During Son s Mundan Ceremony at Rajghat बेटे का मुंडन कराने आए युवक का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsYoung Man Goes Missing During Son s Mundan Ceremony at Rajghat

बेटे का मुंडन कराने आए युवक का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग

Sambhal News - शुक्रवार को राजघाट गंगा घाट पर बेटे का मुंडन संस्कार कराने पहुंचे छोटे लाल (27) अचानक लापता हो गए। परिजन उनकी तलाश में जुट गए, लेकिन शनिवार तक कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 11 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
बेटे का मुंडन कराने आए युवक का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग

शुक्रवार को बेटे का मुंडन संस्कार कराने राजघाट गंगा घाट पहुंचे एक युवक के अचानक लापता हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की सूचना गुन्नौर थाने में दी गई। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, बहजोई थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर खुर्द निवासी छोटे लाल (27) पुत्र राजवीर अपने पुत्र कृष्णा का मुंडन संस्कार कराने शुक्रवार को राजघाट पर आया था। संस्कार संपन्न होने के बाद दोपहर के समय अचानक वह गंगा घाट से गायब हो गया।

परिजनों ने उसके गंगा में डूबने की आशंका जताई है। शनिवार को परिजन दोबारा राजघाट पहुंचे और नाव के माध्यम से उसकी तलाश की। स्थानीय गोताखोरों की मदद भी ली गई, लेकिन देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। इस संबंध में बबराला चौकी इंचार्ज विशाल शर्मा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है और पुलिस टीम घटनास्थल पर जांच में जुटी है। हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि युवक को जल्द से जल्द खोजा जा सके। परिजनों का कहना है कि छोटे लाल स्वस्थ और सामान्य स्थिति में था। अचानक इस तरह से लापता हो जाना सभी के लिए चिंता और दुख का विषय है। घटना को लेकर पूरे परिवार में चिंता और बेचैनी का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।