New Bride Evicted Over Dowry Demand Father Files Complaint After Triple Talaq Incident नव विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाला, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsNew Bride Evicted Over Dowry Demand Father Files Complaint After Triple Talaq Incident

नव विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाला

Shamli News - एक नव विवाहिता को अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। विरोध करने पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़ित पिता फिरोज ने थाने में आरोप लगाते हुए कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 12 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
नव विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाला

नव विवाहिता को अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया विरोध करने पर तीन तलाक दें डाला पिता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी फिरोज ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 7 अप्रैल 2025 को उसने अपनी बेटी मिस्बा की शादी गांव निवासी अंसार पुत्र इरशाद से की थी शादी के समय अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया गया। परंतु ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे।

आरोप है कि पति ने शादी वाली रात उससे थार गाड़ी की मांग कर दी और जब बेटी ने ऐसा मायके पक्ष के लोगों को बोलने से मना किया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने अगले दिन एक राय होकर उसके साथ मारपीट की आरोप कि सभी जेवरात भी अपने पास रख लिए और मेरी पुत्री को मेरे घर पर छोड़ दिया गया जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो हमारे सामने ही बेटी को पति ने तीन तलाक दे दिए। पीड़ित पिता फिरोज ने पति सहित 4 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।