जिले को मिलीं आठ नई एम्बुलेंस, मरीजों को मिलेगी सुविधा
Shravasti News - श्रावस्ती में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 28 नई एम्बुलेंस मिली हैं, जिनमें से आठ एम्बुलेंस मंगलवार को रवाना की गईं। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि किसी आकस्मिक स्थिति में 102 या 108 नंबर...

श्रावस्ती,संवाददाता। श्रावस्ती की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत करने के लिए 28 नई एम्बुलेंस मिली हैं। जिसमें से आठ जिले में पहुंच गई हैं। मंगलवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं एसपी घनश्याम चौरसिया ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर आठ एम्बुलेंसों को रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन को स्वस्थ रखने के लिए तमाम स्वास्थ्य योजनाओं कर रही है। एम्बुलेंस सेवा इसमें प्रमुख है। जिले को कुल 28 नई एम्बुलेंस मंजूर की गई हैं। जिनमें आठ आज से काम करने लगी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि उनके घर के आस-पास गांव नगर में कोई आकस्मिक बीमार हो या फिर कोई दुर्घटना हो तो आपातकालीन सेवा 102 अथवा 108 नम्बर डायल कर तत्काल एम्बुलेंस सेवा का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि नई एम्बुलेंस के संचालन से स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हो सकेंगी तथा जिले के मरीजों व दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा एके सिंह, प्रोग्राम मैनेजर आशीष चौहान एवं ईएमई इमरान खान सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।