Serious Accident in Shravasti Police Officer Injured by Car Tractor Overturns कार की टक्कर से दरोगा गंभीर रूप से घायल, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsSerious Accident in Shravasti Police Officer Injured by Car Tractor Overturns

कार की टक्कर से दरोगा गंभीर रूप से घायल

Shravasti News - श्रावस्ती में देर रात ड्यूटी के दौरान एक दरोगा को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर लखनऊ रेफर किया गया। इसी दौरान एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 22 April 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से दरोगा गंभीर रूप से घायल

श्रावस्ती, संवाददाता। देर रात ड्यूटी कर अपने कमरे पर जा रहे दरोगा को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दरोगा गंभीररूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे खड्ड में पलट गई जिसमे ट्रैक्टर पर सवार चार लोग बाल बाल बच गए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पीआरओ उपनिरीक्षक राणा विशाल प्राताप सिंह सोमवार देर रात करीब 1 बजे ड्यूटी करके बाइक से कार्यालय से अपने आवास पुलिस लाइन जा रहे थे। इस दौरान विकास भवन के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राणा विशाल सिंह गंभीररूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों ने घायल उपनिरीक्षक को आनन फानन में जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया। जिनका इलाज लखनऊ स्थित चन्दन हास्पिटल में चल रहा है। इसी तरह सिरसिया थाना क्षेत्र के बभनपुरवा निवासी चालक हीरालाल चिल्हरिया मोड़ से ट्रैक्टर ट्राली पर बांस लादकर बहरइच के नानपारा जा रहा था। सिरसिया भिनगा मार्ग पर चिल्हरिया मोड़ से आगे पहुंचा था कि तभी सामने से अचानक बोलोरो आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। ट्रैक्टर पर चालक के साथ तीन और लोग सवार थे। सभी सुरिक्षत बच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।