Celebrating 270th Anniversary of Homeopathy Pioneer Dr Samuel Hahnemann in Sonbhadra होम्योपैथी एक सटीक विधा-डा.सूर्य प्रकाश मणि, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsCelebrating 270th Anniversary of Homeopathy Pioneer Dr Samuel Hahnemann in Sonbhadra

होम्योपैथी एक सटीक विधा-डा.सूर्य प्रकाश मणि

Sonbhadra News - सोनभद्र में राबर्ट्सगंज इकाई द्वारा होम्योपैथी के प्रणेता डा. सैमुअल हैनीमैन की 270वीं जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि डा. सूर्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने होम्योपैथी के महत्व पर चर्चा की और चिकित्सकों से इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 10 April 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
होम्योपैथी एक सटीक विधा-डा.सूर्य प्रकाश मणि

सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज इकाई की तरफ से होम्योपैथी के प्रणेता डा. सैमुअल हैनीमैन का 270 वां जयंती नगर के एक होटल में मनाई गई। इस दौरान होम्योपैथ दवाओं के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. सूर्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने प्राइवेट एवं सरकारी होम्योपैथ चिकित्सकों से आवाहन किया कि होम्योपैथी के द्वारा स्वास्थ्य के कैंपों में सम्मिलित होकर इस विधा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लें। उन्होंने होम्योपैथी के कई बिंदुओं को चिन्हित करते हुए उसकी सार्थकता एवं प्रामाणिकता पर विश्व में किए गए कार्यों के बारे में बताया। कहा कि होम्योपैथी एक सटीक विधा है और हमाई के सोनभद्र इकाई के गठन होने के पश्चात इसको बल मिला है। कहा कि आपस में अपने अनुभवों का आदान प्रदान करने से एक दूसरे से सीखने के भी अवसर मिले हैं। हमाई के जिलाध्यक्ष डा. आशीष कुमार द्विवेदी ने सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद दिया। इस प्रकार के कार्यक्रम में सभी चिकित्सकों से बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने का आग्रह किया। कोषाध्यक्ष डा. वेद प्रकाश मिश्रा ने होम्यीपैथी के प्रचार एवं प्रसार के बारे में बताया। डा. अमर नाथ पांडेय ने हमाई की इकाई को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डा. गणेश त्रिपाठी, डा. श्रद्धा दूबे, डा. रवि मिश्रा, डा. गंगेश्वर पांडेय, डा. रेखा प्रजापति, डा. सुमन द्विवेदी, डा. प्रियांशी, डा. मनोज शर्मा, डा. राजकुमार, डा. संजय सिंह, डा. राजेश सिंह आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.कुसमाकर व संचालन डा. अंजनी द्विवेदी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।