प्राकृतिक नाला पाटने पर जिला प्रशासन गम्भीर
Sonbhadra News - अनपरा में वार्ड क्रमांक-14 के आवासों की जलनिकासी बाधित करने के लिए प्राकृतिक नाले पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद...

अनपरा,संवाददाता। प्राकृतिक नाला पाट अवैध अतिक्रमण कर वार्ड क्रमांक-14 के आवासों की जलनिकासी बाधित करने की शिकायत को जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है। थानाध्यक्ष अनपरा एसपी वर्मा की आख्या पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी पिपरी को प्रकरण में राजस्व कर्मियों की सहायता से तत्काल कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उपजिलाधिकारी दुद्धी से सम्पर्क किया जा रहा है। इसी सप्ताह मामले का निस्तारण किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक नगरपंचायत के वार्ड-14 स्थित कालोनी चाणक्य पुरी में एनसीएल की जमीन और उसके निकट से जा रहे दशको पुराने नाले को भर कर उसपर अवैध कब्जा किया गया। इससे आधा सैकड़ा रहवासियों की जलनिकासी बंद हो गयी। इसके बाद इसकी शिकायत रहवासियों ने जिलाधिकारी,मण्डलायुक्त से लेकर मुख्य मंत्री तक की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। नगरपंचायत अनपरा की अधिशासी अधिकारी ने भी उपजिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद थानाध्यक्ष अनपरा से स्थलीय जांच कर आख्या तलब की गयी। थानाध्यक्ष ने मामले को काफी गम्भीर बताया और उच्चाधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।