Summer special will reduce the rush 5 pairs of trains from UP to Delhi Punjab Uttarakhand समर स्पेशल से कम होगी मारामारी, यूपी से दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड के लिए 5 जोड़ी ट्रेनें, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Summer special will reduce the rush 5 pairs of trains from UP to Delhi Punjab Uttarakhand

समर स्पेशल से कम होगी मारामारी, यूपी से दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड के लिए 5 जोड़ी ट्रेनें

गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों मचने वाली मारामारी को कम करने का रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है। यूपी से गुजरने वाली यह ट्रेनें दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड की यात्रा आसान करेंगी।

Yogesh Yadav वाराणसी, कार्यालय संवाददाताFri, 18 April 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
समर स्पेशल से कम होगी मारामारी, यूपी से दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड के लिए 5 जोड़ी ट्रेनें

समर स्पेशल ट्रेनें गर्मी की छुट्टियों में मारामारी कम करने के साथ यात्रा को आसान करेंगी। इसी क्रम में दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस, पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़, उत्तराखंड के ऋषिकेश समेत बिहार के विभिन्न स्टेशनों के लिए पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। यह सभी ट्रेनें वाराणसी, लखनऊ समेत यूपी के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी।

उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को गाड़ी संख्या-04098 आनंद विहार से सुबह 5 बजे प्रस्थान कर शाम 4.50 बजे कैंट आएगी। यहां से सीतामढ़ी रवाना होगी। वापसी में यह 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को गाड़ी संख्या-04097 सीतामढ़ी से सुबह 4 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.25 बजे कैंट आएगी।

24 अप्रैल से 29 मई तक प्रत्येक गुरुवार को गाड़ी संख्या-04504 स्पेशल चंडीगढ़ से रात 11.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 5.15 बजे कैंट आएगी। यहां से पटना रवाना होगी। 25 अप्रैल से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को गाड़ी संख्या-04503 स्पेशल पटना से रात 11.30 बजे प्रस्थान करेगी। 22 अप्रैल 2025 से 11 जुलाई तक गाड़ी संख्या-04012 स्पेशल प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली जंक्शन से शाम 7.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.30 बजे कैंट स्टेशन आएगी। यहां से दरभंगा रवाना होगी। 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को गाड़ी संख्या- 04011 दरभंगा से रात 10.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.05 बजे कैंट आएगी। यहां से दिल्ली रवाना होगी।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी ने दिया है जिसकी जांच का आदेश, पीएम मोदी से करा दिया उसका लोकार्पण

24 अप्रैल से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को गाड़ी संख्या-04094 आनंद विहार से रात 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 3 बजे कैंट आएगी। यहां से जोगबनी रवाना होगी। 26 अप्रैल से 12 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को गाड़ी संख्या-04093 जोगबनी से सुबह 9.30 बजे प्रस्थान कर रात 2 बजे कैंट आएगी। यहां से आनंद विहार को जाएगी।

22 अप्रैल से 15 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को गाड़ी संख्या-04302 योगनगरी ऋषिकेश से शाम 3.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5.15 बजे कैंट आएगी। यहां से मुजफ्फरपुर रवाना होगी। 23 अप्रैल से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को गाड़ी संख्या-04301 मुजफ्फरपुर जं. से दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर रात 10.50 बजे कैंट आएगी। यहां से योगनगरी ऋषिकेश रवाना होगी।