हैदराबाद में सड़क हादसे में युवक की हुई थी मौत
Unnao News - बांगरमऊ के सुरसेनी गांव के गमला कारोबारी शहनवाज की हैदराबाद में तेज़ रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत हो गई। उनके साथ एक बिहार के मजदूर की भी जान गई। शव के गांव लौटने पर परिवार में चीख-पुकार मच गई। शहनवाज...

बांगरमऊ। तेलंगाना के हैदराबाद शहर में वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार बांगरमऊ कोतवाली के सुरसेनी गांव निवासी गमला कारोबारी व बिहार राज्य के मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। कारोबारी का शव गांव लाए जाते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। कोतवाली क्षेत्र के सुरसेनी गांव निवासी शहनवाज (45) पुत्र रज़्ज़ाक तेलंगाना प्रदेश के हैदराबाद शहर में गमले का कारोबार करते थे। बुधवार को वह धंधे के सिलसिले में ही बिहार के एक मजदूर के साथ कहीं जा रहे थे। तभी तेज़ रफ़्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में सुरसेनी गांव निवासी गमला कारोबारी और मजदूर दोनों की मौत हो गई थी।
वहां पुलिस से दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। शुक्रवार को परिजन शहनवाज का शव हवाई जहाज से लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे और लखनऊ से शव को सुरसेनी गांव स्थित घर लाया गया। जहां से शव घर लाए जाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दोपहर बाद सैकड़ों नम आंखों के बीच कारोबारी का शव कदीमी कब्रिस्तान में सुपर्द- ए-खाक किया गया। परिवार के एक मात्र कमाने वाले मुखिया की अचानक मौत से पत्नी उजमा रो-रोकर बेहाल है। वहीं दोनों नाबालिग बेटे उवैद (15) व अब्दुल्ला (5) तथा दोनों अबोध बेटियों उमरा (10) और अलीजा (7) के सिर से बाप का साया भी उठ गया और चारों बच्चे अनाथ हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।